भारतीय रेल के साथ अजमेर को मिली नई रफ्तार-देवनानी
26-Feb-2024 10:55 PM 2351
अजमेर, 26 फरवरी (वार्ता ) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि सोमवार का दिन रेलवे के विकास और विस्तार की दृष्टि से ऐतिहासिक रहा है और भारतीय रेल के साथ अजमेर को नई रफतार मिली है। श्री देवनानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में 41 हजार करोड़ रुपए की दो हज़ार से अधिक रेल परियोजनाओं एवं 19 हजार करोड़ से अधिक लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास कार्यक्रम से यहां जुड़ कर यह बात कही। उन्होंने कहा कि इससे राजस्थान को भी अजमेर रेलवे स्टेशन सहित 21 अमृत भारत रेलवे स्टेशन, 112 रोड ओवरब्रिज और अंडरब्रिज की अनुपम सौगात मिली और अमृत रेलवे स्टेशनों में चयनित अजमेर का रेलवे स्टेशन अब अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^