10-Oct-2024 03:10 PM
6841
मुंबई, 10 अक्टूबर (संवाददाता) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर दुख व्यक्त किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उद्योग जगत का विश्वसनीय चेहरा हमसे दूर चला गया है।
श्री पवार ने अपने शोक संदेश में कहा, 'उद्योगपति रतन टाटा भारतीय उद्योग का भरोसेमंद, आश्वस्त करने वाला चेहरा थे। उन्होंने टाटा औद्योगिक समूह को अंतरराष्ट्रीय कद, सम्मान, प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता दिलाते हुए देश का गौरव बढ़ाने के लिए काम किया।उन्होंने साबित कर दिया कि सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से उद्योग के क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है।'
श्री पवार ने कहा कि रतन टाटा औद्योगिक समूह को देशभक्ति का प्रतीक एक ऐसा औद्योगिक समूह बनाने में सफल रहे जो संकट के समय सामाजिक प्रतिबद्धता को बरकरार रखते हुए देशवासियों की मदद के लिए आगे आता है।
श्री पवार ने कहा, 'उन्होंने 'नैनो' कार के जरिए आम भारतीयों का कार का सपना पूरा किया। उन्होंने टाटा समूह के संस्थापक, नुसेरवानजी, जमशेदजी टाटा की उद्योग, व्यापार, सामाजिक कार्य और देशभक्ति की विरासत को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया।'
उन्होंने कहा, 'हर भारतीय के दिल में प्यार, सम्मान और स्नेह की जगह बनाने वाले रतन टाटा का निधन भारतीय उद्योग जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं टाटा परिवार और रतन टाटा साहेब के प्रशंसकों के दुख में शामिल हूं और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।...////...