भारतीय वायुसेना की जीत, पंजाब नेशनल बैंक व भारतीय रेलवे बराबरी पर
28-Oct-2023 09:25 PM 4354
जालंधर, 28 अक्टूबर ( वार्ता) भारतीय वायु सेना ने पूर्व चैंपियन पंजाब एंड सिंध बैंक दिल्ली को 4-2 के अंतर से हराकर तीन अंक हासिल किए जबकि इंडियन रेलवे दिल्ली और पंजाब नेशनल बैंक दिल्ली के बीच मैच 1-1 से बराबर रहा। स्थानीय ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में 40वें इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट के चौथे दिन दो लीग राउंड मैच खेले गए। पहला मैच पूल बी में पंजाब एंड सिंध बैंक दिल्ली और इंडियन एयर फोर्स दिल्ली के बीच खेला गया। खेल के 5वें मिनट में एयरफोर्स के अजीत पंडित ने फील्ड गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया. खेल के 19वें मिनट में पंजाब एंड सिंध बैंक के रवनीत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। हाफ टाइम के बाद खेल के चौथे क्वार्टर में एयरफोर्स के राहुल कुमार राजभर ने 47वें मिनट में फील्ड गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। कुछ सेकेंड बाद बैंक के परमवीर सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर 2-2 कर दिया। खेल के 52वें मिनट में एयर फोर्स के राहुल कुमार राजभर ने गोल कर स्कोर 3-2 कर दिया. खेल के 58वें मिनट में एयरफोर्स के मनीप केरकेटा ने गोल कर स्कोर 4-2 कर दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^