भारी बारिश की आशंका के चलते मोदी का शहडोल का कार्यक्रम 'स्थगित'
26-Jun-2023 05:18 PM 6659
भोपाल, 26 जून (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को एक दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे में मौसम के चलते बदलाव किया गया है और अब श्री मोदी शहडोल जिले की यात्रा फिलहाल नहीं करेंगे। भोपाल का कार्यक्रम पूर्व की तरह निर्धारित है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो संदेश के जरिए यह जानकारी स्वयं दी। उन्होंने बताया कि शहडोल में मंगलवार को भारी बारिश की आशंका के चलते श्री मोदी का वहां का दौरा स्थगित किया गया है। श्री चौहान ने स्पष्ट करते हुए कहा कि दौरा रद्द नहीं हुआ है, स्थगित हुआ है। श्री मोदी की यात्रा के लिए टैंट आदि की जो तैयारियां की गयी हैं, वे बनी रहेंगी। शीघ्र ही श्री मोदी की यात्रा की नई तिथि घोषित की जाएगी। श्री चौहान ने कहा कि 27 जून को भारी बारिश की आशंका के चलते श्री मोदी का शहडोल जिले में लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। कल हजारों की तादाद में जनता का समुद्र लालपुर में उमड़ने वाला था, लेकिन भारी बारिश की आशंका के कारण जनता को किसी भी तरह की परेशानही नहीं हो, यह प्रधानमंत्री चाहते हैं। यदि भारी बारिश हुयी तो आने वाली जनता को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए दौरा स्थगित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही नई तिथि मौसम की अनुकूलता देखते हुए घोषित की जाएगी। श्री मोदी लालपुर और पकरिया जल्दी ही आएंगे। टैंट और अन्य व्यवस्थाएं वहां यथावत खड़ी रहेंगी। लेकिन भोपाल का दौरा यथावत है। श्री मोदी विशेष विमान से मंगलवार सुबह यहां पहुंचेंगे। वे यहां मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भोपाल से इंदौर और जबलपुर के लिए दो अलग अलग वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा शाम को भोपाल पहुंचेंगे। वे रात्रि विश्राम भी करेंगे और यहां श्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^