भगवान शिव की भूमिका निभाना एक जिम्मेदारी भी है और एक आशीर्वाद भी : तरूण खन्ना
18-Jun-2025 12:33 PM 1572
मुंबई, 18 जून (संवाददाता) जानेमाने अभिनेता तरूण खन्ना ने कहा कि सोनी सब के शो‘वीर हनुमान’ में भगवान शिव की भूमिका निभाना उनके लिये एक जिम्मेदारी और एक आशीर्वाद भी है।सोनी सब का शो ‘वीर हनुमान’ दर्शकों को युवा हनुमान की प्रेरणादायक यात्रा के माध्यम से लगातार मंत्रमुग्ध कर रहा है। हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने भगवान हनुमान और भगवान राम की भावुक पहली मुलाकात देखी। जब हनुमान को यह विश्वास होता है कि उनकी मां अंजनी शीघ्र लौटेंगी, तो वे प्रसन्नता के साथ अयोध्या से लौट जाते हैं, लेकिन किष्किंधा में अब भी अंजनी लापता हैं। भ्रमित और व्यथित हनुमान भगवान राम के वचनों पर संदेह करते हैं और दोबारा उनसे मिलने निकल पड़ते हैं।आगामी एपिसोड्स में इंद्रदेव (मीर अली) और अश्विनी कुमार यह मानते हैं कि भगवान हनुमान को अभी भी सच्ची भक्ति का गहरा अनुभव होना बाकी है ।वह भक्ति जो बिना किसी अपेक्षा के की जाती है। उनकी परीक्षा लेने के लिए वे भगवान राम के लिए तैयार किए जा रहे इत्र की शीशी में गुप्त रूप से एक हानिकारक तत्व मिला देते हैं। जैसे ही वह इत्र भगवान राम तक पहुंचने वाला होता है, भगवान हनुमान को किसी अनहोनी की आशंका होती है और वे वह इत्र स्वयं पर लगा लेते हैं, इस प्रकार अपने आराध्य की रक्षा करते हैं। यह क्षण हनुमान की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मोड़ बन जाता है। वह यह नहीं जानते कि उनकी परीक्षा हो रही है, फिर भी वे केवल प्रेमवश यह कार्य करते हैं। पीड़ा को स्वयं झेलकर वे यह सिद्ध करते हैं कि सच्ची भक्ति किसी पुरस्कार की अपेक्षा नहीं करती, बल्कि पूर्ण समर्पण का नाम है। इस मौन लेकिन शक्तिशाली क्षण को देखकर भगवान शिव (तरुण खन्ना) समझ जाते हैं कि हनुमान अपने नियत भक्त रूप की ओर एक कदम और बढ़ गए हैं।शो में भगवान शिव की भूमिका निभा रहे तरुण खन्ना ने कहा , “भगवान शिव की भूमिका निभाना एक जिम्मेदारी भी है और एक आशीर्वाद भी। यह दृश्य, जिसमें भगवान हनुमान अनजाने में भगवान राम की रक्षा के लिए पीड़ा को स्वयं झेलते हैं, न केवल कहानी में, बल्कि मेरे लिए एक अभिनेता के रूप में भी अत्यंत भावनात्मक क्षण बन गया। यह सच्ची भक्ति का सार प्रस्तुत करता है ।निःस्वार्थ, निरपेक्ष और शुद्ध। भगवान शिव के रूप में जब मैंने भगवान हनुमान की यह भक्ति देखी, तो उस परिवर्तन की गहराई को महसूस किया। ऐसे ही शांत और सशक्त क्षणों में हनुमान सच में उस महान भक्त के रूप में विकसित होते हैं, जिन्हें आज हम पूजते हैं।”‘वीर हनुमान’ हर सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, केवल सोनी सब पर प्रसारित होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^