17-Mar-2022 07:38 PM
2920
चंडीगढ़,17 मार्च (AGENCY) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शपथ लेने के 24 घंटे के बाद प्रदेश से भ्रष्टाचार का सफाया करने का ऐलान करते हुये कहा कि 23 मार्च को शहीदी दिवस पर एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किया जायेगा जो उनका पर्सनल व्हाटसएप नंबर होगा ।
उन्होंने आज सुबह एक ट्वीट किया था कि वह जनहित में ऐसे बड़े फैसले का ऐलान करने जा रहे हैं जो पंजाब के इतिहास में अब तक किसी ने नहीं लिया होगा।
श्री मान ने यह बड़ा ऐलान किया कि पंजाब में भ्रष्टाचार सिस्टम में घुन की तरह लग चुका है, जिसका खात्मा होना अतिआवश्यक है। वह एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर शहीदी दिवस पर जारी करेंगे। उन्होंने कहा,“ यदि आपसे कोई रिश्वत मांगे तो उसे मना नहीं करना बल्कि उसका आडियाे-वीडियो बनाकर मेरे नंबर भेज दें। मैं गारंटी देता हूं कि मेरा कार्यालय पड़ताल करेगा और दोषी पाये जाने पर भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जायेगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने को लेकर आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ था। पंजाब को भ्रष्टाचार ने तबाह कर दिया है। उन्होंने अधिकारियों तथा कर्मचारियों से कहा कि वह उन्हें धमकी नहीं दे रहे क्योंकि 99 फीसदी अधिकारी या कर्मचारी ईमानदार हैं लेकिन एक फीसदी ही गलत या बेईमान हैं जिनके कारण अन्य सभी बदनाम हो रहे हैं।
उन्होंने कहा, “इनको लेकर मैं आप सब को बदनाम नहीं होने दूंगा। मैं आप सबके साथ खड़ा हूं और आपका साथ
दूंगा।”
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही अकेली ऐसी पार्टी है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकती है। अन्य सभी पार्टियाें ने तो सिस्टम को बिगाड़ा। ऊपर से नीचे तक इन राजनीतिक दलों के नेता या मंत्री अफसरों तथा पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर हफ्ता वसूली करते और वह पैसा इन दलों की जेबों में जाता या पार्टी को जाता था। आप पार्टी को नायायज पैसे या भ्रष्टाचार के पैसे की जरूरत नहीं क्योंकि वह ईमानदारी के पैसे से चुनाव लड़ती है।
श्री मान ने कहा कि अब उन्हें भ्रष्टाचार को रोकना होगा। वह सभी पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों तथा कर्मचारियों को विश्वास दिलाते हैं कि अब उनको ऊपर से कोई फोन काल हफ्ता वसूली,रिश्वत,तबादले, पोस्टिंग के लिये नहीं
आयेगा। अब पूरी तरह भ्रष्टाचार रूपी दीमक का सफाया होने वाला है।
उन्होंने कहा, “ हम सब मिलकर इस सिस्टम को ठीक करेंगे। लोग,सरकार और आप सब इसे उखाड़ फेकेंगे और ऐसा नया सिस्टम बनायेंगे जिसमें लोगों के काम बिना किसी परेशानी,रिश्वत दिये हो सकें। मैं पंजाब के लोगों को परेशान नहीं होने दूंगा ,यह मेरा आपसे पक्का वादा है। हम मिलकर शहीद भगत सिंह के सपनों का पंजाब बनायेंगे।...////...