भजनलाल को वीरांगनाओं ने बांधी राखी
19-Aug-2024 12:34 AM 9011
जयपुर, 18 अगस्त (वार्ता ) राजस्थान की वीरांगनाओं ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा। वीरांगनाओं ने मुख्यमंत्री निवास पर श्री शर्मा को यह रक्षासूत्र बांधा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी वीरांगनाओं को शॉल, श्रीफल, मिठाई एवं सम्मानस्वरूप राशि भेंट कर शुभकामनाएं दी। इस मौके मुख्यमंत्री ने कहा " मैं आपका भाई हूं और वीरांगना बहनों की हरसंभव मदद के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।" उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रक्षाबंधन के पर्व पर वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए उनके द्वार पर पहुंची है। इसके तहत प्रदेशभर की लगभग एक हजार 500 वीरांगनाओं को सम्मान स्वरूप रक्षाबंधन के अवसर पर 2100 रुपये, मिठाई, श्रीफल और शॉल प्रदान किए जा रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^