भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में सीनियर इंजीनियर और डिप्टी मैनेजर के पदों पर भर्तियां
19-Nov-2021 05:41 PM 5225
भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड ने सीनियर इंजीनियर और डिप्टी मैनेजन के पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि इन पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट 8 दिसंबर 2021 है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 12 रिक्ति पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती नोटिफिकेशन में दिए स्थानों/शहरों में लिए अपनी पोस्टिंग भी बदलवा सकते हैं। रिक्तियों का विवरण : सीनियर इंजीनियर ई-III के लिए 10 पद डिप्टी मैनेजर ई-VI के लिए 2 पद आवेदन योग्यता - सीनियर इंजीनियर ई-III के लिए अभ्यर्थी को इलेक्ट्रॉनिक्स/काम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकाम्युनिकेशन या कम्प्यूटर साइंस आदि में बीई/बीटेक/एमई/एमटेक की फुल टाइम डिग्री रखना चाहिए। वहीं डिप्टी मैनेजर ई-VI के पद के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार/इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार/दूरसंचार/संचार/ एयरोस्पेस/वैमानिकी अभियांत्रिकी में बी.ई/बी.टेक/एम.ई/एम.टेक की फुल टाइम डिग्री होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया - योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा का केंद्र बेंगलुरु में होगी, साक्षात्कार के बारे बाद में सूचित किया जाएगा। BHEL Recruitment..///..bharat-electronics-recruitment-for-the-post-of-senior-engineer-and-deputy-manager-329205
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^