भट्ट ने हल्द्वानी महिला चिकित्सालय में आक्सीजन संयंत्र का किया लोकार्पण
08-Jan-2022 05:32 PM 8323
नैनीताल/हल्द्वानी 08 जनवरी (AGENCY) केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने शुक्रवार को हल्द्वानी स्थित महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और सांसद निधि से खरीदे गए उपकरणों व आक्सीजन संयंत्र का लोकार्पण किया़। केंद्रीय मंत्री ने 23 लाख रुपये की लागत के अन्य उपकरणों को खरीदने के लिए भी स्वीकृति प्रदान की है। कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री ने लगभग 60 लाख की लागत से सांसद निधि से क्रय किए गए 300 जंबो सिलेंडर, 2000 पल्स ऑक्सीमीटर तथा ऑक्सीजन प्लांट को जनता को समर्पित किया। ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए 22 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन जनरेशन कक्ष, जनरेटर, टर्बो स्टेबलाइजर आदि सामान क्रय किया गया है जबकि 23 लाख रुपए की लागत से चिकित्सालय में ओटी कक्ष एवं सभी बेडों में ऑक्सीजन पाइप लाइन लगायी जायेंगी। उन्होंने इस मौके पर कहा कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने कहा कि उधमसिंह नगर और नैनीताल जनपद स्थित अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरण खरीदने के लिए सांसद निधि से पर्याप्त बजट दिया गया है। साथ ही सरकार भी पर्याप्त प्रयास कर रही है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) भागीरथी जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया आदि उपस्थित रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^