25-Jan-2022 07:28 PM
5710
जगदलपुर, 25 जनवरी (AGENCY) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बस्तर जिले के जगदलपुर के पास बालीकोंटा में लगभग 54 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित प्रदेश के पहले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण किया और प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
श्री बघेल ने इस अवसर पर इंद्रावती नदी की आरती तथा पूजा कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। उन्होंने नदी तथा अन्य जलस्त्रोतों की स्वच्छता को अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने जलस्त्रोतों के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे नरवा कार्यक्रम की प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की आधारशिला अगस्त 2019 में रखी गई थी, वहीं इस प्लांट के निर्माण में मिले मार्गदर्शन और सहयोग से इसका निर्माण निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा हुआ है।
इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण में प्रयुक्त तकनीकी के संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि बालीकोंटा में अमृत मिशन योजना के तहत 25 एमएलडी क्षमता के सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया गया है। इससे जगदलपुर का लगभग 180 लाख लीटर प्रदूषित पानी, जो दलपत सागर और इंद्रावती नदी में मिलता था, उसका शुद्धीकरण कर पाईपलाइन के माध्यम से बालीकोंटा तक पहुंचेगा। इस निर्मित प्लांट में तीन चरणों में दूषित पानी के शुद्धिकरण के बाद उसे इंद्रावती नदी में छोड़ा जाएगा। इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से प्रतिदिन 250 लाख लीटर पानी को साफ किया जा सकता है। शुद्धिकरण के बाद पानी को वापस इंद्रावती नदी में छोड़ने से नदी के जलस्तर में आ रही कमी की समस्या से भी निजात मिलेगी।...////...