नवीन पंचायत भवन का विधायक भूरिया ने किया भूमि पूजन।
27-Sep-2021 02:14 PM 5516
मेघनगर । थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया जी ने मेघनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत फुट तलाब एवं ग्राम पंचायत डुडंका मैं रविवार को नवीन पंचायत भवन का उद्घाटन किया गया भूमि पूजन के मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति राजेश डामोर, युवक कांग्रेस के थांदला विधानसभा अध्यक्ष राजेश डामोर, आईटी सेल जिला सचिव मसुल भुरिया, सरपंच वसना भाई ,सरपंच बहादुर भाई,फतिया भाई, अमित निनामा, राजू डामोर,विजय डामोर,तड़वी ,पंच व ग्रामवासी उपस्थित थे भूमि पूजन के अवसर पर विधायक वीर सिंह भूरिया ने कहा कि नवीन पंचायत भवन बनने से ग्राम वासियों को अनेकों सुविधा मिल पाएगी फुट तलाब के सरपंच ने ग्राम वासियों की मांग पर गांव में डीपी व हैंडपंप खनन के लिए भी आवेदन दिया जिसको विधायक भूरिया ने जल्द से जल्द ग्राम वासियों की उक्त मांग को भी पूरा करने का भरोसा दिलाया उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है। land worship meghnagar..///..bhuria-the-mla-of-naveen-panchayat-bhawan-did-land-worship-319943
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^