बिग बी के 80वें जन्मदिन पर आनंद पंडित ने 8,000 बच्चों को खाना खिलाया
11-Oct-2022 11:41 PM 6417
नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (संवाददाता) महानायक अमिताभ बच्चन का मंगलवार को 80वां जन्मदिन है और उनके पुराने दोस्त एवं फिल्म निर्माता आनंद पंडित ने मुंबई और गुजरात के अनाथालयों में 8,000 बच्चों को खाना खिलाया। आनंद पंडित ने मुंबई में वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को 800 श्रवण यंत्र भी दान दिये।एक वक्तव्य में श्री पंडित ने कहा, “ऐसे समय में जब अधिकांश लोग रिटायरमेंट लेकर संतुष्ट हो जाते हैं, एक अभिनेता के रूप में श्री बच्चन अपनी शिखर पर हैं और अपने लाखों प्रशंसकों के दिलों को रोमांचित करना जारी रखे हुए हैं। पृथ्वी की चारों ओर आठ परिक्रमाओं को इतनी खुशी और भव्यता के साथ पूरा करना कोई छोटी बात नहीं है और मैं इस महत्वपूर्ण दिन को एक विशेष तरीके से मनाना चाहता था।” उन्होंने कहा , “एक प्रशंसक के रूप में, मैंने श्री बच्चन की सभी फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखा है और सौभाग्यवश कुछ फिल्मों में उनके साथ काम करने का भी अवसर मिला है। मैंने उन्हें देखकर सीखा है कि मनुष्य में ने केवल अपने लिए असाधारण सफलता प्राप्त करने की अपार शक्ति होती है बल्कि दूसरों को बड़े सपने देखने और अकल्पनीय गौरव प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने वाली भी अपार शक्ति होती है। उन्होंने अपने जीवन और काम से लोगों पर जो प्रभाव डाला है वह अतुलनीय है और मैं उन्हें और उनकी विरासत को सम्मान देना चाहता था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^