बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
25-Aug-2021 03:30 PM 3855
बिलासपुर । बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की हैं,अपहरण हुए बच्चे को आरोपी सहित 2 घँटे के भीतर ही खोज निकाला,पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत का हैं, मामले में मिली जानकारी के मुताबिक घटना बीती रात्रि की बताई जा रही है,इसी दौरान रिश्ते में लगने वाले उसके चाचा जिसका नाम राजा बताया जा रहा हैं,उसने बाइक में बैठा कर अपने साथ ले गया,जिसे खोजबीन के बाद भी जब वह न मिला,वही आज उसके परिवार वालो से 50,000 फिरौती की मांग की गई,जिसके बाद पूरा मामला सामने आया,और आज दोपहर थाना में पहुँच परिजनों ने घटना की सूचना दी। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचना दी गई और पुलिस कप्तान दीपक झा के निर्देश में एसपी उमेश कश्यप के नेतृत्व में तत्काल अलग अलग टीम काम करने लगी और महज डेढ़ से 2 घँटे के भीतर ही आरोपी को धर दबोचा। साइबर की टीम ने लगातार जानकारी के मुताबिक मिले आरोपी के नंबर को चेक करते हुए उसका पीछा कर रही थी,जिसमें साइबर सेल से मनोज नायक,सिरगिट्टी थाना प्रभारी फैजुल शाह,जितेश सिंह,बोधु राम सहित अन्य ने चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत एयरपोर्ट के समीप बस्ती में पहुँच मौके पर आरोपी को धर दबोचा,बहरहाल इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली,और पुलिस अब बच्चे को लेकर बिलासपुर आ रही है। Chhattisgarh..///..big-success-for-bilaspur-police-313162
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^