बिहार को इस वर्ष 50 वर्षीय अवधि का ब्याज मुक्त 8460 करोड़ का ऋण मिलेगा : सुशील
10-Jul-2022 07:47 PM 4240
पटना 10 जुलाई (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार से बिहार को चालू वित्तीय वर्ष में 8460 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऋण प्राप्त होगा, जिसका भुगतान 50 वर्ष में किया जा सकेगा और जिस पर राज्य को किसी प्रकार का ब्याज नहीं लगेगा। श्री मोदी ने रविवार को जारी बयान में बताया कि यह राशि पूंजीगत व्यय यानि सड़क, पुल, पुलिया, विद्युत संरचना आदि निर्माण कार्यों के लिए ही प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि राज्यों को इसके लिए स्कीम बनाकर केंद्र की स्वीकृति हेतु भेजनी होगी। इसके पूर्व इस योजना अंतर्गत बिहार को 2020-21 में 843 करोड़ और 2021-22 में 1246.50 करोड़ की राशि प्राप्त हो चुकी है। सांसद ने बताया कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2022-23 के बजट में घोषणा की थी कि राज्यों को 50 वर्षीय अवधि का एक लाख करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण पूंजीगत व्यय के लिए दिया जाएगा। इस एक लाख करोड़ में से 80 हजार करोड़ रुपये राज्यों को 15वें वित्त आयोग के फ़ॉर्मूले के अनुसार वितरित किया जायेगा जिसमें बिहार के लिए 8640 करोड़ रुपये का प्रावधान है। श्री मोदी ने बताया कि 20 हजार करोड़ रुपये प्रधानमंत्री गति शक्ति, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, डिजिटलीकरण प्रोत्साहन, ऑप्टिकल फाइबर, शहरी सुधार, विनिवेश के अंतर्गत राज्यों को दिए जाएंगे। इसमें बिहार को भी अतिरिक्त राशि प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त बिहार 27615 करोड़ रुपये नेट ऋण विभिन्न माध्यमों से उगाही कर सकेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^