29-Dec-2024 12:59 AM
8719
पटना 28 दिसंबर (संवाददाता) बिहार सरकार ने आज भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 59 रिपीट 59 अधिकारियों का तबादला किया, जिनमें से अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के पुलिस अधीक्षक को पटना का वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बनाया गया वहीं तीन आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
गृह विभाग की शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, वर्ष 1994 बैच के आईपीएस एवं अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मुख्यालय कुंदन कृष्णन को विशेष कार्यबल (एसटीएफ) अभियान के एडीजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बिहार मानवाधिकार आयोग के एडीजी डॉ. अमित कुमार जैन को सीआईडी (कमजोर वर्ग) का एडीजी और एडीजी (अभियान) अमृत राज को एडीजी सुरक्षा के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
इसी तरह आतंकवाद निरोधक दस्ता के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) शालीन को आईजी (सुरक्षा) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पूर्णिया क्षेत्र के आईजी राकेश राठी को तकनीकी सेवाएं एवं संचार का आईजी, मिथिला क्षेत्र, दरभंगा के आईजी राजेश कुमार को बिहार मानवाधिकार आयोग का आईजी, आईजी (अभियान) विनय कुमार को एसटीएफ (अभियान) का आईजी और सीआईडी के आईजी पी. कन्नन को रेल आईजी बनाया गया है।
गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार, सीआईडी (डकैती निरोध) के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) दलजीत सिंह को सीआईडी का आईजी, पूर्वीय क्षेत्र, भागलपुर के डीआईजी विवेक कुमार को पूर्वीय क्षेत्र, भागलपुर का आईजी, डीआईजी (कार्मिक) रंजीत कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का आईजी, मुंगेर क्षेत्र के डीआईजी संजय कुमार को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के साइबर अपराध का डीआईजी और बेगूसराय क्षेत्र के डीआईजी विकास कुमार को विशेष निगरानी इकाई के डीआईजी पद पर पदस्थापन किया गया है।
शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का डीआईजी, तिरहुत क्षेत्र, मुजफ्फरपुर के डीआईजी बाबू राम को कार्मिक डीआईजी, चंपारण क्षेत्र, बेतिया के डीआईजी जयंत कांत को सीआईडी का डीआईजी, डीआईजी सह पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा को आतंकवाद निरोधक दस्ता का डीआईजी, विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुधीर कुमार पोरिका को डीआईजी सह गृह रक्षा वाहिनी (होम गार्ड) एवं अग्निशाम सेवाएं का समादेष्टा, खगड़िया के एसपी चंदन कुमार को तिरहुत क्षेत्र का डीआईजी और आतंकवाद निरोधक दस्ता के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल को पूर्णिया क्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है।
इसी तरह वैशाली के एसपी हर किशोर राय को चंपारण क्षेत्र, बेतिया का डीआईजी, बांका के एसपी सत्य प्रकाश को शाहाबाद क्षेत्र का डीआईजी, गया के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष भारती को बेगूसराय क्षेत्र का डीआईजी, मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार को मुंगेर क्षेत्र का डीआईजी, अरवल के एसपी राजेंद्र कुमार भील को सीआईडी का डीआईजी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 17, बोधगया की समादेष्टा डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम को मिथिला क्षेत्र, दरभंगा का डीआईजी, सीआईडी में ऐसी अवकाश कुमार को पटना का एसएसपी, भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार को गया का एसएसपी, सीआईडी के एसपी रवि रंजन कुमार को होम गार्ड का समादेष्टा और होम गार्ड के समादेष्टा डॉ. इनामूल हक मेंगनू को अरवल का एसपी बनाया गया है।
बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 8, बेगूसराय के समादेष्टा आमिर जावेद को सीआईडी में (कमजोर वर्ग एवं महिला कोषांग) का एसपी, आतंकवाद निरोधक दस्ता के एसपी संजय कुमार सिंह को एसटीएफ (अभियान) का एसपी, सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी को सीआईडी एसपी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 10, पटना के समादेष्टा उपेन्द्र नाथ वर्मा को बांका का एसपी, सहायक आईजी, रेल डॉ. गौरव मंगला को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 7, कटिहार का समादेष्टा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 5, पटना के समादेष्टा योगेन्द्र कुमार को मधुबनी का एसपी, ईआरआरएसएस के एसपी दया शंकर को विशेष शाखा का एसपी बनाया गया है।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी को सीआईडी का एसपी, विशेष सुरक्षा दल के समादेष्टा हरिमोहन शुक्ला को कैमूर का एसपी, सीआईडी में (कमजोर वर्ग एवं महिला कोषांग) के एसपी जितेंद्र कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 5, पटना का समादेष्टा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 1, पटना के समादेष्टा हृदयकांत को भागलपुर का एसएसपी, मधुबनी के एसपी सुशील कुमार को मुजफ्फरपुर का एसएसपी बनाया गया है वहीं एसटीएफ (अभियान) के एसएसपी प्रमोद कुमार यादव को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 1, पटना के समादेष्टा पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
कैमूर के एसपी ललित मोहन शर्मा को वैशाली का एसपी, पटना (ग्रामीण) के एसपी विश्वजीत दयाल को मुजफ्फरपुर का नगर एसपी, नवगछिया के एसपी पुरण कुमार झा को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 13, दरभंगा का समादेष्टा, गया की नगर एसपी प्रेरणा कुमार को नवगछिया का एसपी, पदस्थापन की प्रतीक्षा में एसपी श्रीमती नवजोत सिमी को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 8, बेगूसराय की समादेष्टा, अररिया के एसपी अमित रंजन को सीतामढ़ी के एसपी, सहायक आईजी (आधुनिकीकरण) आलोक को दरभंगा (ग्रामीण) का एसपी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 7, कटिहार के समादेष्टा हरिशंकर कुमार को सहायक आईजी (निरीक्षण) और ईओयू के एसपी मदन कुमार आनंद को जमुई के एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है।
पटना (पूर्वी) के एसपी शुभांक मिश्रा को भागलपुर का नगर एसपी, जमुई के एसपी चंद्रप्रकाश को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 3, बोधगया का समादेष्टा, भागलपुर के नगर एसपी के. रामदास को पटना (पूर्वी) का नगर एसपी और दरभंगा (ग्रामीण) की एसपी काम्या मिश्रा को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है। इसी तरह मुजफ्फरपुर के नगर एसपी विक्रम सिहाग को पटना (ग्रामीण) का एसपी, एसटीएफ (अभियान) के एसपी अंजनी कुमार को अररिया का एसपी, विशेष सुरक्षा दल के एसपी राजेश कुमार को विशेष सुरक्षा दल का समादेष्टा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 13, दरभंगा रामानंद कुमार कौशल को गया का नगर एसपी, सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय, नाथनगर के प्राचार्य को सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय, नाथनगर का प्राचार्य तथा विधि व्यवस्था सुरक्षा के एसपी संजय कुमार को विधि व्यवस्था सुरक्षा का एसपी बनाया गया है।...////...