बिहार में जातीय जनगणना के लिए नीतीश सरकार है प्रतिबद्ध
14-Feb-2022 11:50 PM 3667
पटना 14 फरवरी (AGENCY) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार बिहार में जाति जनगणना के लिए प्रतिबद्ध है। श्री कुमार ने यहां जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "जातिगत जनगणना के मुद्दे पर हमलोगों की आपस में बातचीत हुई है। हमलोग इसके लिए मन बनाकर बैठे ही हुए हैं।" उन्होंने वहां पर मौजूद उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (दोनों भारतीय जनता पार्टी) की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब इन्हीं लोगों को सिर्फ निर्णय लेना है । वैसे केंद्र सरकार ने भी कहा ही है कि यदि कोई राज्य जातीय जनगणना करना चाहे तो करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले पर सर्वदलीय बैठक होगी । इसमें इसके तौर तरीका कर निर्णय लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना होने से सबको जानकारी हो जायेगी कि किस जाति की कितनी आबादी है। हमलोगों को सुधार के लिए, लोगों के विकास के लिए और उनके उत्थान के लिए क्या करना पड़ेगा, जो राज्य के हित में होगा किया जाएगा । इससे किसी भी जाति की उपेक्षा नहीं होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^