बिहार में जातीय जनगणना पर एक जून को सर्वदलीय बैठक, भाजपा भी होगी शामिल
24-May-2022 10:29 PM 4804
पटना 24 मई (AGENCY) बिहार में जातीय जनगणना के मुद्दे पर एक जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है और उसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी शामिल होगी । जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता और बिहार के संसदीय कार्य सह शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को यहां बताया कि राज्य में जातीय जनगणना करने के तौर-तरीके पर विमर्श के लिए सर्वदलीय बैठक एक जून को होगी । इस बैठक के लिए भाजपा समेत सभी दलों की सहमति मिल गई है । उस दिन अपराह्न चार बजे मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में यह बैठक निर्धारित की गयी है। इसमें सभी दलों के नेता शामिल होंगे । इसके पहले 27 मई को सर्वदलीय बैठक करने के सिलसिले में सरकार की ओर से राजनीतिक दलों से राय ली गयी थी। इसपर कुछ दलों ने सहमति दी थी लेकिन कुछ दलों से सहमति नहीं आयी थी। अब जब सभी दलों से सहमति मिल गई है तब एक जून को बैठक कराने का निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि जातिगत जनगणना कराने के लिए बिहार विधानसभा से दो बार सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर भी इस संबंध में अनुरोध किया था लेकिन इसके बाद भी जब केंद्र सरकार इसके लिए तैयार नहीं हुई तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की कि राज्य सरकार अपने खर्चे से बिहार में जातीय जनगणना कराएगी ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^