बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार युवाओं का सबसे बड़ा है गुनहगार - मोदी
06-Mar-2024 10:06 PM 2540
बेतिया 06 मार्च (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार का नाम लिए बगैर उन्हें बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार बताया और कहा कि राज्य में जंगलराज के जिम्मेदार इस परिवार ने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बुधवार को यहां से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए लगभग 12 हजार 800 करोड़ की सड़क, गैस और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के बाद हवाई अड्डा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद के दशकों में बिहार से युवाओं का पलायन बहुत बड़ी चुनौती रही है। जब यहां जंगलराज आया तब यह पलायन और बढ़ गया । उन्होंने श्री लालू प्रसाद यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार राज्य के युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार है । जंगलराज के जिम्मेदार परिवार ने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया। श्री मोदी ने कहा," जंगलराज वालों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की...बिहार के नौजवान रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्यों में जाते रहे और यहां एक ही परिवार फलता-फूलता रहा,किस तरह एक-एक नौकरी के बदले जमीनों पर कब्जा किया गया । ऐसे लोगों को माफ कर सकते हैं क्या ।" उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार है जो इस जंगलराज से बिहार को बचाकर इतना आगे लाई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि बिहार के युवा को यहीं बिहार में नौकरी मिले, रोजगार मिले। आज जिन हजारों करोड़ रुपयों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, उसके मूल में भी यही भावना है। एक तरफ नया भारत बन रहा है वहीं दूसरी तरफ राजद, कांग्रेस और इनका इंडी गठबंधन, अभी भी 20 वीं सदी की दुनिया में जी रहा है। श्री मोदी ने आगे कहा,"एनडीए की सरकार कह रही है कि हम हर घर को सूर्यघर बनाना चाहते हैं लेकिन इंडी गठबंधन अभी भी लालटेन की लौ के ही भरोसे है। जबतक बिहार में लालटेन का राज रहा, तबतक सिर्फ एक ही परिवार की गरीबी मिटी, एक ही परिवार समृद्ध हुआ । आज जब मोदी ये सच्चाई बताता है, तो ये मोदी को गाली देते हैं। भ्रष्टाचारियों से भरे इंडी गठबंधन का सबसे बड़ा मुद्दा है कि मोदी का परिवार नहीं है। क्या इंडी गठबंधन को लूटने का लाइसेंस मिलना चाहिए । परिवारवाद और भ्रष्टाचार के कट्टर समर्थक ये आज अंबेडकर, लोहिया, बापू को भी कठघरे में खड़ा करते हैं। इन्होंने भी तो परिवार को बढ़ावा नहीं दिया। देश के लिए खुद को खपा दिया।" प्रधानमंत्री ने कहा, "आज एक ऐसा व्यक्ति है, जिसने छोटी उम्र में घर छोड़ दिया। बिहार का हर व्यक्ति छठ, दिवाली, होली में घर जरूर लौटता है, लेकिन मोदी कौन सा घर लौटे। इसके लिए तो पूरा देश ही परिवार है। इसलिए आज पूरा देश कह रहा है मैं हूं मोदी का परिवार।" उन्होंने कहा,"मोदी अपने सभी गरीब परिवार की गरीबी दूर करना चाह रहा है। इसलिए मुफ्त राशन दे रहे हैं। महिलाओं की कठिनाई दूर हो इसलिए गैस, नल से जल, घर दे रहे हैं। युवाओं की कठिनाई दूर हो इसलिए आधुनिक शिक्षण संस्थान बना रहे हैं। किसान सशक्त बने। किसानों को ऊर्जा दाता और उर्वरक दाता बना रहे हैं लेकिन परिवारवादियों ने आपके साथ क्या किया । यहां बरौनी का खाद कारखाना कब से बंद पड़ा था। इन परिवारवदियों को कभी चिंता नहीं हुई। मोदी ने किसानों और परिवारों को इसे शुरू करने की गारंटी दी थी। ये कारखाना आज किसानों को खाद और युवाओं को नौकरी दे रहा है।" श्री मोदी ने कहा कि यह (चंपारण) वह भूमि है जिसने भारत की आजादी की लड़ाई में नए प्राण फूंके, नई चेतना का संचार किया। इसी भूमि ने मोहनदास जी को महात्मा गांधी बना दिया। उन्होंने कहा कि विकसित बिहार से विकसित भारत का संकल्प लेने के लिए बेतिया, चंपारण से अच्छा स्थान और कोई नहीं है। कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिंहा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता और राज्य सरकार के मंत्री संतोष सुमन तथा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जयसवाल उपस्थित थे लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद नहीं थे । उनकी जगह मंत्री विजय कुमार चौधरी कार्यक्रम में शामिल हुए। दरअसल, श्री नीतीश कुमार का कल से विदेश (इंग्लैंड) दौरा शुरू हो रहा है । इसलिए वह दिल्ली चले गए हैं ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^