बिहार में मार्च 2025 तक हर घर में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगा दिया जायेगा: नीतीश
15-Dec-2021 10:55 PM 4558
पटना 15 दिसंबर (AGENCY) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 12,657 करोड़ रुपये लागत की स्मार्ट प्री-पेड मीटर की राज्यव्यापी योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि मार्च 2025 तक राज्य के हर घर में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगा दिया जायेगा। श्री कुमार ने बुधवार को यहां ऊर्जा ऑडिटोरियम में ऊर्जा प्रक्षेत्र की 3452.11 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 12,657 करोड़ रुपये लागत की स्मार्ट प्री-पेड मीटर की राज्यव्यापी योजना के कार्यान्वयन की शुरुआत की । उन्होंने इस मौके पर कहा कि देश में बिहार ऐसा पहला राज्य है, जहां स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाया जा रहा है । वर्ष 2019 से बिहार में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगना शुरु हो चुका है। यह उनकी सरकार का कंसेप्ट है। वह चाहते हैं कि राज्य सरकार के पैसे से ही इस काम को पूरा किया जाय। विद्युत विभाग ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि पांच चरणों में मार्च 2025 तक हर घर तक स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगा दिया जायेगा लेकिन उनकी इच्छा है कि इसे निर्धारित समय से पहले पूरा किया जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में बिहार में जब उनकी सरकार बनी थी तब उस समय राज्य में मात्र 700 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होती थी। आज बिहार में 6,627 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हर घर बिजली पहुंचा दी है । घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य दिसंबर 2018 तक निर्धारित किया गया था, जिसे दो माह पूर्व ही अक्टूबर 2018 में ही पूरा कर लिया गया। श्री कुमार ने कहा कि बिहार में बिजली की जरुरत और ज्यादा बढ़ रही है। उसके लिए उनकी सरकार बिजली की आपूर्ति की सारी व्यवस्था कर रही है । पावर प्लांट से लोगों के घर तक बिजली पहुंचाने के लिए कई चरणों में काम करना पड़ता है, जिसे ऊर्जा विभाग बेहतर ढंग से क्रियान्वित कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार पहला राज्य है जहां सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 19 किलोवाट भार क्षमता तक के ऑनलाइन बिजली का कनेक्शन, सुविधा एप्प के माध्यम से लोगों को दिया जा रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^