22-Jan-2022 09:39 PM
8854
पटना 22 जनवरी (AGENCY) बिहार में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण 3003 नये मामले सामने आए जबकि 6193 पाॅजिटिव स्वस्थ हुए वहीं 10 संक्रमितों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि पिछले चौबीस घंटे में एक लाख 51 हजार 121 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 3003 संक्रमित की पहचान हुई। इस दौरान 6193 संक्रमित स्वस्थ हो गए। इस तरह बिहार में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर कल के मुकाबले बढ़कर 96.07 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 19578 रह गई है जबकि कल यह संख्या 22775 थी। इस बीच अलग-अलग जिले के 10 संक्रमितों की मौत हो गई।
विभाग ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे के दौरान पटना जिले में सबसे अधिक 544 पॉजिटिव मिले। इसके बाद बेगूसराय में 294, समस्तीपुर में 213, मधेपुरा में 148, मुजफ्फरपुर में 129, पूर्णिया में 115, सारण में 113, बांका में 103, मुंगेर में 99, रोहतास में 98, पश्चिम चंपारण में 81, भागलपुर में 80, वैशाली में 76, भोजपुर में 64 तथा दरभंगा और पूर्वी चंपारण में 63-63 व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुए हैं।
इसी तरह अररिया में 59, कटिहार में 57, मधुबनी और सीतामढ़ी में 51-51, गोपालगंज में 50, सीवान में 48, बक्सर में 46, जमुई में 42, नालंदा में 37, किशनगंज में 35, सहरसा में 33, अरवल और औरंगाबाद में 26-26, नवादा में 24, सुपौल में 21, खगड़िया में 15, शेखपुरा में नौ, कैमूर और शिवहर में आठ-आठ, लखीसराय में सात और जहानाबाद में छह पॉजिटिव पाए गए हैं।...////...