बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
30-Jun-2022 11:35 PM 1464
पटना 30 जून (AGENCY) बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र समाप्त होने के बाद दोनों सदनों की बैठक गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई । बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन के निर्धारित कार्य पूरा होने के बाद सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। उन्होंने इससे पूर्व सदन के संचालन में दिए गए सहयोग के लिए सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। पांच दिवसीय इस संक्षिप्त मानसून सत्र के दौरान वित्तीय वर्ष 2022-23 का पहला अनुपूरक बजट और बिहार छोआ नियंत्रण संशोधन विधेयक 2022 सदन में पारित हुआ। वहीं वायु प्रदूषण और जीवन प्रत्याशा पर इसका प्रभाव विषय पर सदन में विशेष चर्चा भी हुई । इस सत्र के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने सेना में भर्ती की नई अग्निपथ योजना को लेकर जमकर हंगामा भी किया । विपक्ष के सदस्यों ने मंगलवार को भोजनावकाश के बाद और बुधवार को पूरे दिन सभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया । उधर विधान परिषद में कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सभी निर्धारित कार्यों के पूरा होने के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी । उन्होंने भी सदन के सफल संचालन में सहयोग के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^