बिहार, हरियाणा, दिल्ली के बूथ स्तरीय निर्वाचन अधिकारियों के नए बैच का प्रशिक्षण
14-May-2025 08:33 PM 6198
नयी दिल्ली, 14 मई (संवाददाता) मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बुधवार को यहां हरियाणा और दिल्ली के बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ), बीएलओ पर्यवेक्षकों, मतदाता पंजीकरण अधिकारियों (ईआरओ) के लिए दो दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। श्री कुमार ने कहा कि सभी बीएलओ को जल्द ही पहचान पत्र जारी किए जाएंगे ताकि उनके लिए घर-घर जाकर सत्यापन कार्य करना सहज हो सके। ये कार्ड एक मानक के अनुसार बनाए गए होंगे। आयोग की एक विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम) में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 371 अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इनमें बिहार के 306 बीएलओ, हरियाणा से 30 ईआरओ और बीएलओ पर्यवेक्षक तथा दिल्ली के 35 ईआरओ और बीएलओ पर्यवेक्षक शामिल हैं। इस बैच को मिला कर आयोग पिछले दो महीनों में मतदान-केंद्र स्तार पर काम करने वाले 2,600 से अधिक अधिकारियों को प्रशिक्षित कर चुका है। ये प्रशिक्षित अधिकारी अपने अपने राज्य एवं केंद्र शासित क्षेत्र में अपने सहयोगी अधिकारियों को इसी तरह के कामों का प्रशिक्षण देंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रतिभागियों से कहा कि बीएलओ जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, मतदाता पंजीकरण नियम 1960, चुनाव संचालन नियम, 1961 और समय-समय पर ईसीआई द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सख्ती से काम करना है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^