20-Jul-2023 08:31 PM
2943
जौनपुर 20 जुलाई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने गुरुवार को विद्युत अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने के लिये चलाये जा रहे विद्युत चोरी रोको अभियान को और प्रभावी बनायें। कलेक्ट्रेट सभागार में बिजली अधिकारियों की बैठक में श्री देवराज ने कहा कि जितनी बिजली दे उतना राजस्व वसूलने एवं बिजली चोरी रोककर ही प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि विद्युत निगमों का घाटा लगातार बढ़ रहा है जो कि एक लाख करोड़ रूपये से अधिक है। केन्द्र सरकार ने नियम कड़े कर दिये है। बिजली तभी खरीद सकते हैं जब समय से मूल्य अदा करेंगे, इसलिये राजस्व वसूलने में और प्रयास तेज किये जाये। माईक्रो लेवल पर मानीटरिंग करें जिससे राजस्व बढ़ेगा। उन्होंने बिल सही करने, समय पर वितरण करने के लिये निर्देश दिया और कहा कि यदि बिल गलत है तो उपभोक्ता जमा नहीं करेंगे। रीडिंग का सही बिल सबको मिले यह अवर अभियन्ता, उपकेन्द्र अधिकारी और अधिशासी अभियन्ता की जिम्मेदारी है। फर्जी बिलिंग न हो, बिल रिवीजन जहॉ अधिक हो उसको भी चेक करे। ट्रांसफार्मर का रख-रखाव ठीक से किया जाए, तेल की कमी न हो। ओवर लोडिंग न हो और नया कनेक्शन देने के पूर्व ओवर लोडिंग न बढ़े यह सुनिश्चित करे। अध्यक्ष महोदय ने बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटने के निर्देश दिए।...////...