बिकाऊ दिल्ली वाले नहीं, बल्कि केजरीवाल और आप के नेता हैंः तिवारी
14-Jan-2025 11:53 PM 9074
नयी दिल्ली, 14 जनवरी (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है और कहा है कि बिकाऊ दिल्ली वाले नहीं, बल्कि श्री केजरीवाल, उनके मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हैं। श्री तिवारी ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्री केजरीवाल ने आज प्रेस वार्ता में जिस तरह से शब्दों का प्रयोग किया, उससे साफ है कि अब वह अपनी मानसिक संतुलन खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने (श्री केजरीवाल) ने खुद को हास्य व्यंग्य का पात्र बना लिया है। उन्होंने कहा, "जिस तरह भाजपा पर पैसे, कम्बल, चादर से लेकर सोने का चेन बांटने की मनगढ़त कहानी आज श्री केजरीवाल ने सुनाईं, उससे साफ हो गया कि वह झूठ के बादशाह हैं।" उन्होंने कहा कि आज बोलते हुए श्री केजरीवाल की जुबान पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही थी, जो दर्शाता है कि उन्होंने भ्रष्टाचार और साजिश के साथ साथ भाजपा को गाली देने में पूरे 10 साल बिताए हैं। भाजपा सांसद ने कहा, "श्री केजरीवाल की बातें सुनकर ऐसा लगता है कि वह खुद ही बिकाऊ हैं, जिन्होंने शराब माफियाओं के साथ मिलकर सांठ-गांठ की और खुद को बेचने का काम किया था।" उन्होंने कहा, "बिकाऊं तो इनके मंत्री और विधायक भी हैं, जिनको बार-बार जांच एजेंसियां पकड़ कर पूछताछ कर रही हैं।" उन्होंने कहा कि इनके नेताओं को जांच एजेंसियों द्वारा बार बार बुलाना और हवाला कारोबारी, स्कूल घोटाला, शराब घोटाला, बस घोटाले में सवाल पूछना बताता है कि श्री केजरीवाल के नेता कितने बिकाऊं है। श्री तिवारी ने कहा कि श्री केजरीवाल का यह कहना कि दिल्ली वाले बिकाऊ है, जैसे बयान की हम कड़ी निंदा करते हैं और दिल्ली की जनता से अपील करते हैं आने वाले पांच फरवरी को भाजपा को वोट देकर श्री केजरीवाल को बतायें कि वे बिकाऊ नहीं हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^