रीवा में बाइकर्स गैंग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से छीना जेवरातों से भरा बैग, 5 लाख की ज्वेलरी और 6500 रुपए लेकर फरार
04-Aug-2021 07:06 PM 5329
रीवा शहर में दिन दहाड़े आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से लूट का मामला सामने आया है। बताया गया, बाइकर्स गैंग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से जेवरातों से भरा बैग छीन ले गए। उक्त बैग में 5 लाख की ज्वेलरी और 6500 रुपए कैश थे। वारदात के बाद पीड़िता ने घटना की सूचना विश्वविद्यालय पुलिस को दी। विश्वविद्यालय थाना प्रभारी एसआई शिवपूजन सिंह बिसेन ने बताया, दोपहर 12.30 बजे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुस्मिता शर्मा निवासी रहट चौरा बैठक में शामिल होने भांजे के साथ बाइक में बैठकर रीवा आ रही थी। थाना क्रॉस करने के बाद अनंतपुर स्थित जनता कॉलेज के पास पहुंची, तो सामने से बाइक से तीन बदमाश आए। बदमाशों ने चलती बाइक में ही झपट्टा मारकर से बैग छीन लिया। जब तक महिला भांजे से बाइक रोकने का इशारा करती है। तब तक बदमाश थाने की ओर भाग गए। सिरमौर चौराहे की ओर से आए थे वारदात के बाद सुस्मिता ने डायल 100 और थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद ASP शिवकुमार वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। पीड़िता ने बताया, बाइकर्स गैंग के लोग पल्सर बाइक में सिरमौर चौराहे की ओर से आ रहे थे। उन्होंने चलती बाइक पर बैग छीन लिया। बैठक के बाद मायके जाना था ज्वेलरी रखने पीड़िता ने बताया, बैठक के बाद मायके पिता के पास ज्वेलरी रखने भुनडहा थाना सिटी कोतवाली जाना था, लेकिन उसके पहले ही बदमाशों ने बैग पार कर दिया। पीड़िता का दावा है, लुटरों के हाथ लगे बैग में 5 लाख की ज्वेलरी थी। इसमें ढाई तोले का हार, ढाई तोला के कंगन समेत अन्य जेवरात थे, जिसमें 6500 रुपए नकदी भी शामिल थी। पुलिस सिरमौर चौराहे तक के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है। loot..///..bikers-gang-snatched-a-bag-full-of-jewelery-from-anganwadi-worker-in-rewa-absconded-with-5-lakh-jewelery-and-rs-6500-309670
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^