'बिल भुगतान का स्मार्टर वे' के नए कैम्पेन में दिखाई देंगे आयुष्मान खुराना
18-Aug-2023 02:25 PM 6393
मुंबई, 18 अगस्त (संवाददाता) अमेजन ने अपने ब्रांड अमेजन पे के लिए नया कैम्पेन 'बिल पेमेंट्स का स्मार्टर वे' लॉन्च किया है, जिसमें बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना दिखाई देंगे। कंपनी के इस नए कैम्पेन में दिखाया जाएगा कि ग्राहक कैसे अपने सभी बिलों को स्मार्ट और आधुनिक तरीके से एक ही स्थान पर मैनेज कर सकते हैं। इसी के साथ ही यहां ग्राहकों को अपने बिलों के लिए रिमाइंडर की सुविधा भी मिलती है, जो उन्हें बिल पेमेंट में देरी के चलते फाइन और पैनल्टी से भी बचाने में भी मदद करता है। यहां ग्राहकों को अमेजन पे बैलेंस और अमेजन पे लेटर के साथ सुविधाजनक और सुपर-फास्ट 1-क्लिक बिल पेमेंट का अनुभव प्राप्त होता हैं। यहां वे मात्र 5 सेकंड से भी कम समय में अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं। इस कैम्पेन के साथ, अमेजन पे की कोशिश है कि ग्राहकों को ऑफर / रिवॉर्ड के दिन-प्रतिदिन के लेनदेन की जानकारी मिले, साथ ही साथ वे बिल भुगतान और रिचार्ज करने का तेज और निर्बाध अनुभव भी प्राप्त कर सकें। अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ, ग्राहक रिचार्ज और बिल भुगतान पर 2% असीमित कैशबैक का आनंद ले सकते हैं।अमेजन पे के साथ अपने इस संबंध के बारे में बात करते हुए, आयुष्मान खुराना ने कहा, मुझे अमेजन पे के 'बिल पेमेंट्स का स्मार्टर वे' कैम्पेन का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है। मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो दक्षता और सुविधा को बहुत ज्यादा महत्व देता है, ऐसे में मेरा मानना है कि यह पहल आज की तेज़-तर्रार जीवनशैली की जरूरतों के साथ पूरी तरह से मेल खाती है। कैम्पेन एक झंझट मुक्त बिल भुगतान के अनुभव पेश करता है जिसका आनंद ग्राहक अमेजन पे पर विभिन्न कैटेगरी में ले सकते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^