16-Jun-2022 11:19 PM
4682
इस्लामाबाद, 16 जून (AGENCY) पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अलग थलग और अकेला पड़ने की बात स्वीकार करते हुय भारत के साथ फिर से बातचीत शुरु करने की जोरदार वकालत की।
इस्लामाबाद में इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटेजिक स्टडीज में बोलते हुये उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भारत के संबंध विच्छेद करने से पाकिस्तान के हितों को कोई लाभ हुआ।
पाकिस्तान के दैनिक द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने श्री बिलावल के हवाले से कहा कि क्या यह हमारे हितों की सेवा करता है ,क्या हम अपने उद्देश्यों को प्राप्त करते है , कुछ भी हो - चाहे वह कश्मीर हो, इस्लामोफोबिया बढ़ रहा हो, भारत में नए शासनों और सरकारों की हिंदुत्व सर्वोच्चतावादी प्रकृति हो, क्या यह हमारे उद्देश्य की पूर्ति करता है। हम व्यावहारिक रूप से विश्व से अलग थलग कर दिये गये और अकेले पड़ गये।
अखबार ने अपनी रिपोर्ट में मौजूदा पाक शासन की देश के राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव लाने के लिए बढ़ती उत्सुकता का संकेत दिया।...////...