बिलावल ने नहरों के प्रोजेक्ट को लेकर पीएमएल-एन सरकार के साथ गठबंधन खत्म करने की धमकी दी
19-Apr-2025 07:52 PM 3794
कराची, 19 अप्रैल (संवाददाता) पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने धमकी दिया है कि अगर विवादास्पद नहर परियोजना को तत्काल रद्द नहीं किया गया तो वह ‘अड़ियल’ और ‘बेपरवाह’ पाकिस्तान मुस्लि लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेतृत्व वाली शहबाज शरीफ सरकार से अपनी पार्टी का संघीय समर्थन वापस ले लेंगे। श्री जरदारी ने सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि संघीय सरकार को अपनी विवादास्पद नहर परियोजना को तुरंत वापस लेना चाहिए, अन्यथा पीपीपी पीएमएल-एन साथ काम नहीं कर सकती।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^