13-Nov-2021 05:13 PM
1329
संयुक्त राष्ट्र/नयी दिल्ली 13 नवंबर (AGENCY) भारत के प्रोफेसर बिमल एन पटेल संयुक्त राष्ट्र के कानूनी विशेषज्ञों की संस्था अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग में निर्वाचित हुए हैं।
श्री पटेल का कार्यकाल एक जनवरी 2023 से शुरू होगा और पांच साल तक रहेगा। भारत के स्थायी मिशन ने ट्वीट कर कहा कि श्री पटेल को एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 192 वोटों में से 163 मत मिले हैं।
मिशन ने कहा, “ भारत के प्रोफेसर बिमल पटेल अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग में पांच साल के लिए निर्वाचित हुए हैं। हमारा योगदान कानून आधारित व्यवस्था को बरकरार रखने का प्रतिनिधत्व करेगा, जिसे कानून द्वारा रेखांकित किया गया है।”
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमूर्ति ने ट्विटर पर अपने बधाई संदेश में कहा, “रक्षा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बिमल पटेल को संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च विधि इकाई अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग में निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई। भारतीय उम्मीदवार को भारी समर्थन के लिए संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों का धन्यवाद।”
श्री पटेल रक्षा विश्वविद्याल के कुलपति एवं भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य हैं। वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (2021-22) की भारत की सदस्यता पर प्रमुख अकादमिक सलाहकार भी हैं और भारत के 21वें विधि आयोग (2015-2018) के सदस्य भी रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग अंतरराष्ट्रीय कानून के विकास एवं संहिताकरण की जिम्मेदारी निभाने वाले संयुक्त राष्ट्र के कानूनी विशेषज्ञों का एक निकाय है। इसके 34 सदस्य हैं, जिन्हें संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राज्यों द्वारा पांच साल के लिए निर्वाचित किया जाता है।...////...