बिना काम धंधे के करोड़पति बनने का नुस्खा क्यों नहीं बताते तेजस्वी : राजीव रंजन
25-Feb-2024 09:03 PM 2798
पटना 25 फरवरी (संवाददाता) बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के युवराज हर दिन नीतीश सरकार के कामों को अपना बता रहे हैं. लेकिन बिना काम धंधे के स्कूल जाने की उम्र में वह करोड़पति कैसे बन गये, उसका नुस्खा वह बिहार के युवाओं को नहीं बता रहे हैं । श्री रंजन ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि बिना काम धंधे के स्कूल जाने की उम्र में श्री तेजस्वी यादव करोड़पति कैसे बन गये, इस पर उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है । उनसे उनका अनुरोध है कि वह जिस नुस्खे से स्कूली जीवन में ही अकूत संपत्ति के मालिक बन गये, उसे वह बिहार के युवाओं को भी बता दें । उन्हें बताना चाहिए कि आखिर वह कौन सी जादू की छड़ी घुमाते थे कि लोग अपने पुरखों की जमीन उनके नाम कर जाते थे । जदयू प्रवक्ता ने कहा कि श्री यादव को वह कला भी बतानी चाहिए जिससे दिल्ली में करोड़ों का फ़्लैट उन्हें कौड़ियों के भाव मिल जाता है । यदि श्री यादव बिहार के युवाओं का दिल से भला करना चाहते हैं तो उन्हें प्रेस कांफ्रेंस कर के अपनी इस कला का खुलासा करना चाहिए । उन्होंने कहा कि श्री तेजस्वी यादव चाह कर भी इस मामले पर कुछ नहीं बोल सकते, लेकिन जनता हकीकत जानती है । जनता को पता है कि उन्होंने कैसे बिहार की लोगों के खून-पसीने की कमाई को लूट कर अपने महल बनवाए हैं। कैसे चंद रुपयों की सरकारी नौकरियों का झांसा देकर जबरन लोगों से उनकी जमीनें हड़पी गयी। श्री रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय के तहत शिक्षकों की हुई नियुक्ति में भी वह यही सब दोहराना चाहते थे लेकिन नीतीश सरकार ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। राजद नेताओं का अरबों की संपत्ति हथियाने का सपना धरा का धरा रह गया । उन्होंने हत्या के आरोपी के साथ श्री तेजस्वी यादव की वायरल तस्वीरों के बारे में कहा कि भ्रष्टाचार और अपराध राजद के रग-रग में बसा है । सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के आरोपी के साथ मंच साझा कर के श्री तेजस्वी यादव ने साबित कर दिया है कि चाहे जितने भी मौके मिले राजद सुधरने वाली पार्टी नहीं है। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि इस बात की प्रबल संभावना है कि बिहार भ्रमण के बहाने वह राजद के पुराने समर्थक अपराधियों को एकजुट कर रहे हों, जिससे उन्हें आगामी चुनाव में लोगों को धमकाने में सहूलियत हो। इसके अतिरिक्त यह भी हो सकता है कि वह बिहार सरकार की छवि खराब करवाने के लिए राज्य में शांति भंग करवाना चाहते हों लेकिन श्री तेजस्वी यादव यह जान लें कि जनता हर दिन उनकी असलियत से रूबरू हो रही है। उनकी कोई भी चाल कामयाब नहीं होने वाली है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^