01-Sep-2021 09:55 PM
2318
गुरुग्राम, 01 सितम्बर (AGENCY) मेवात जिले के तावड़ू के बिस्सर अकबरपुर गांव में बाबा जाहरवीर गोगा पीर मेला के मौके पर विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया है जिसमें ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान बजरंग पुनिया, ओलम्पियन पहलवान नरसिंह यादव, कॉमनवेल्थ के गोल्ड मेडल विजेता जितेन्द्र तिरपड़ी समेत देश के कई चोटी के पहलवानों ने हिस्सा लिया। यहां उनका लाखों रुपए भेंट के साथ ग्रामवासियों व एनसीआर पंजाब रॉयल प्रो रेसलिंग लीग टीम के मालिक धर्मपाल पहलवान कोटा की ओर से भव्य स्वागत किया गया।
सम्मान समारोह व कुश्ती दंगल के मौके पर टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत को कुश्ती में कांस्य पदक दिलाने वाले बजरंग पुनिया ने कहा कि चाहे वो टोक्यो पैरालंपिक गेम्स हो या फिर उससे पहले जो खेल हुए थे। सभी खिलाड़ी जी जान लगाकर देश के लिए मेडल लाने का काम करते हैं। इस बार ना केवल टोक्यो ओलंपिक में भारत की झोली में 7 पदक आए बल्कि टोक्यो पैरालंपिक में यह टेली बढक़र दोहरे अंक तक पहुंच गई। भारत के इतिहास में यह पहला अवसर है। पदक विजेता बजरंग पुनिया ने कहा कि जब से देश के लिए खिलाड़ी मेडल लाने लगे हैं, तब से खेल सुविधाएं बढ़ी हैं। आगे पदकों की संख्या लगातार बढ़ती जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस उसे निखार कर सही मार्गदर्शन देने की है।...////...