भाजपा ने कुर्मियों को केवल इस्तेमाल किया है : नरेन्द्र वर्मा
18-Oct-2021 03:00 PM 6852
बाराबंकी । डा0 प्रेम प्रकाश की अध्यक्षता में नरेन्द्र वर्मा प्रांतीय संयोजक ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव 2022 से पूर्व कुमब समाज को अब यह सोचना होगा कि कैसे कुमब समाज का मान सम्मान बढेगा। कौन सी पाटब कुमब मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री बनाने जा रही है या घोषणा करेगा। कभी कभी कुछ पार्टियों ने अपने स्वार्थवश में घोषणा की लेकिन अमल नहीं किया। हम लोगों यह पहले ही तय करना होगा कि कौन सरकार बनने के बाद कुरमियों को हिस्सेदारी देगा। वर्तमान सरकार तो केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए कुर्मियों का केवल इस्तेमाल कर रही है। अब इस सरकार के झांसे में हम लोगों को नहीं आना है और अपना मस्तिष्क लगाकर कुर्मियों को हिस्सेदारी देने वाली पाटब की सरकार बनाना है। जो भी निर्णय व विचार हमारा महासंघ तय करेगा उसी के आधार पर हम कुर्मियों को एकमत व एकजुट होकर चलना होगा। वरना कुछ स्वाथब लोग हम लोगों को बहला फुसलाकर वोट ले लेंगे लेकिन हिस्सेदारी नहीं देगे। बैठक में इंजीनियर सूर्यप्रकाश वर्मा ने पटेल जयन्ती को सफल बनाने के लिये सभी पदाधिकारियों से पूरा सहयोग करने की अपील किया। अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर प्रेम प्रकाश वर्मा ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगो की उपस्थिति ही आगामी विधानसभा चुनाव की दिशा व दशा तय करेगी। मास्टर ओम प्रकाश वर्मा ने कुमब समाज के लोगो से शादी विवाह हेतु 31 तारीख को विमोचन होने वाली पत्रिका में नाम पता सहित पूर्ण विवरण शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा। पत्रिका प्रकाशक सह संयोजक वीरेंद्र वर्मा ने सभी लोगों से पटेल जंयन्ती के दिन अपने-अपने आई कार्ड गले मे डालकर आने का निवेदन किया। डाक्टर अमरेन्द्र वर्मा ने घोषणा किया की जो भी सदस्य 10 नये सदस्य बनाएगा उसको अपनी पुस्तक अलग से भेंट कर सम्मानित किया जायेगा। Narendra Verma..///..bjp-has-only-used-kurmis-narendra-verma-323706
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^