बीजेपी मंत्री ‎सिद्धार्थ नाथ ‎सिंह ने अखिलेश पर कसा तंज, पूछा- उन्हें 'अब्बाजान' शब्द से क्या दिक्कत है
08-Aug-2021 06:15 PM 5144
लखनऊ । उत्तरप्रदेश में बीजेपी और सपा पार्टी में "अब्बा जान" शब्द को लेकर बयानबाजी का दौर जारी हैं। यूपी सरकार में मंत्री ‎सिद्धार्थ ‎नाथ ‎सिंह ने सपा सुप्रीमो अ‎खिलेश यादव पर सवाल उठाए हैं। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश यादव से सवाल किया कि उन्हें अब्बा शब्द से आपत्ति क्यों है? उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह भी तो अखिलेश को 'टीपू' कहकर बुलाते हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अब्बा शब्द उर्दू का अच्छा और मीठा शब्द है। अखिलेश को नफरत क्यों है, वह अपने पिता को डैडी बोल सकते हैं जो अंग्रेजी शब्द है। पिताजी तो कहते नहीं है तो अब्बा से उन्हें किस बात पर नफरत है? उन्हें सोचना चाहिए।सिद्धार्थ ने पूछा कि उर्दू के शब्दों को लेकर उनके अंदर नफरत क्यों आ गई है। अखिलेश यादव को इसका जवाब देनो चा‎हिए। दरअसल, पंचायत कार्यक्रम में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर वार किया था। सीएम योगी ने राम मंदिर के मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनके अब्बा जान तो कहते थे परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। उनके इस बयान पर अखिलेश यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री को अपनी भाषा पर संतुलन रखना चाहिए। हमारा आपका झगड़ा मुद्दों को लेकर हो सकता है। अगर वो मेरे पिता जी के लिए कुछ कहेंगे तो मैं भी उनके पिताजी के बारे में बहुत कुछ कह दूंगा। इसलिए मुख्यमंत्री अपनी भाषा पर संतुलन रखें। लखनऊ..///..bjp-minister-siddharth-nath-singh-took-a-jibe-at-akhilesh-asked-what-is-the-problem-with-the-word-abbajan-310379
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^