भाजपा ने पूर्वांचल से यूपी को साधने की रणनीति, अगले हफ्ते शाह आजमगढ़ और वाराणसी का करेंगे दौरा
07-Nov-2021 02:30 PM 5868
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पूर्वांचल पर खास ध्यान है। इसी के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा की चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए अगले सप्ताह दो दिन वाराणसी और आजमगढ़ में रहेंगे। माना जा रहा है कि इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के सबसे लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ को पूर्वी यूपी से जोड़ने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार की विशेष परियोजना है। उत्तर प्रदेश सरकार के सूत्रों ने बताया पीएम मोदी 15 नवंबर या किसी भी दिन सुल्तानपुर जिले से इस परियोजना का उद्घाटन कर सकते हैं। सुल्तानपुर जिले में इस एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई 3 किमी लंबी हवाई पट्टी के पास ही पीएम मोदी का कार्यक्रम होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, लखनऊ को आजमगढ़ और गाजीपुर से भी जोड़ेगा। भाजपा इसे अपनी बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश करेगी। पूर्वांचल 2014 के चुनावों के बाद से ही भाजपा का गढ़ रहा है। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा भाजपा नेताओं और पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी 12 नवंबर को शाह की बैठक में शामिल हो सकते हैं। अमित शाह के 12 और 13 नवंबर को वाराणसी और आजमगढ़ में होने की उम्मीद है। यह दौरा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि शाह समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के निर्वाचन क्षेत्र आजमगढ़ में एक रैली करने वाले हैं। यादव और उनके नए गठबंधन सहयोगी ओम प्रकाश राजभर ने पिछले हफ्ते मऊ में एक बड़ी रैली की थी। समाजवादी पार्टी का दावा है कि यह गठबंधन पूर्वी यूपी में भाजपा को नुकसान पहुंचाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केपी मौर्या और दिनेश शर्मा, राज्य प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और राधा मोहन सिंह के साथ-साथ यूपी में भाजपा के सह-प्रभारी सहित राज्य में भाजपा के पूरे शीर्ष नेता अमित शाह के साथ वाराणसी में होंगे। गृह मंत्री के 12 नवंबर वाराणसी पहुंचने और फिर दो दिनों तक यहां रहने की उम्मीद है। शाह 13 नवंबर को वाराणसी में पहली बार अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे और उसी दिन आजमगढ़ में एक विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। यहां वह एक आम सभा भी करेंगे। पूर्वी उत्तर प्रदेश में पार्टी की रणनीति को लेकर 12 नवंबर को शाह वाराणसी में भाजपा नेताओं के साथ विचार-मंथन सत्र में भी हिस्सा ले सकते हैं। आजमगढ़ में शाह के दौरे और रैली के साथ एक राज्य विश्वविद्यालय की परियोजना की आधारशिला रखने को एक अहम दिन के तौर पर पेश करने की योजना बना रही है। राज्य में लंबे समय से विश्वविद्यालय की मांग की जा रही थी। जब अखिलेश यादव (फिलहाल आजमगढ़ से सांसद) सीएम थे, तब इस परियोजना पर ध्यान नहीं दिया गया था। भाजपा, ओपी राजभर और गैंगेस्टर-विधायक मुख्तार अंसारी से जेल में मुलाकात का मुद्दा भी उठाएगी। अंसारी, मऊ से विधायक हैं। भाजपा यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए सपा-अपराधियों और गैंगस्टर्स के साथ है। BJP Amit Shah..///..bjp-plans-to-take-up-from-purvanchal-next-week-shah-will-visit-azamgarh-and-varanasi-326790
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^