बोहरा ब्रदर्स ने सिनेमा में 78 शानदार साल पूरे होने का जश्न मनाया
30-Dec-2024 12:56 PM 5502
मुंबई, 30 दिसंबर (वार्ता )तनु वेड्स मनु और गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रतिष्ठित मेकर्स, बोहरा ब्रदर्स ने सिनेमा में 78 शानदार साल पूरे होने का जश्न मनाया। बोहरा ब्रदर्स ने गीता बाली अभिनीत और श्री राम बोहरा निर्मित पहली फिल्म 'लचक' से अपनी यात्रा की शुरुआत करने के बाद, दारा सिंह की 'हरक्यूलिस' और 'थीफ ऑफ बगदाद' (जो एक ही प्रोडक्शन हाउस की तीन बार बनाई गई सबसे दुर्लभ फिल्मों में से एक थी) जैसी कई सुपरहिट फिल्में बनाईं।पहली दलजीत और चित्रा के साथ, दूसरी दारा सिंह और निशि के साथ और तीसरी 'शत्रुघ्न सिन्हा, कबीर बेदी, सुलक्षणा पंडित' के साथ। इसके बाद 'डॉ. शैतान', 'गोल्डन आइज़', 'पुरस्कार', 'बिजली', 'बेहरूपिया', 'अल हिलाल' (जिसमें प्रतिष्ठित गीत "हमें तो लूट लिया मिलके हुस्न वालों ने" था) और कई अन्य फिल्में बनाईं गयी । 80 के दशक के आखिर में मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत 'कालिया', 'मर्द', 'गंगा की कसम' जैसी फ़िल्में ब्लॉकबस्टर हिट रहीं, 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' (गार्जियन की 100 सर्वश्रेष्ठ विश्वव्यापी फ़िल्मों में शामिल) 'शैतान', 'माइकल', 'नॉट ए लव स्टोरी' 'मस्तराम' जैसी सुपर ब्लॉकबस्टर फ़िल्में बनाई गयी । इस सूची में राज कुमार राव की सबसे महत्वपूर्ण फ़िल्म 'शाहिद' शामिल है, जिसे हंसल मेहता ने निर्देशित किया है और 'मालेगांव का सुपरमैन' कंपनी ने 'तनु वेड्स मनु' और 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' और चटगाँव जैसी फ़िल्में भी प्रस्तुत की हैं। बोहरा ब्रदर्स के सह-संस्थापक सुनील बोहरा, जो तीसरी पीढ़ी के फिल्म निर्माता हैं, ने कहा, "पहले दिन से ही कंपनी का उद्देश्य अनूठी और उच्च अवधारणा वाली कहानियों का चयन करना रहा है, जिसे हम आने वाले वर्षों में भी जारी रखेंगे। एक अंतर्राष्ट्रीय स्टूडियो के साथ रणनीतिक गठबंधन और 2025-26 की स्लेट की घोषणा 2025 की पहली तिमाही में की जाएगी।" बोहरा ब्रदर्स ने 48 गुजराती फिल्में भी बनाईं- उनमें से कई सिल्वर जुबली थीं जैसे 'सोन कंसारी', 'पाटली परमार', 'कोई नू मिंधल कोई ना हाथे', 'विफ्रेली वाघन', 'वेर नी आग' और 'छैल छबीला गुजराती'। बोहरा ब्रदर्स द्वारा निर्मित 2 राजस्थानी फिल्में - 'बाबा रामदेव' और 'मां माने क्यों परनाई'। टीवी वर्टिकल ने कुछ गेम चेंजिंग शो का निर्माण किया जैसे 'फेस द रिव्यू' (फिल्मों के निर्देशकों और अभिनेताओं की लाइव ऑडियंस के साथ समीक्षा करने वाला अपनी तरह का पहला शो) समीक्षक कोमल नहाटा, तिग्मांशु धूलिया निर्देशित 'मोहल्ला महोब्बत वाला', 'सीता और गीता', 'मिर्ची टॉप 20', 'क्राइम एंड बॉलीवुड' और 'एनजी टेक्स' शामिल है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^