11-Oct-2021 12:07 PM
2250
मेक्सिको सिटी, 11 अक्टूबर (वार्ता/स्पूतनिक) ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के पास कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र नहीं होने के कारण उन्हें सैंटोस बनाम ग्रेमियो फुटबॉल मैच में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी।
श्री बोल्सोनारो ने स्वयं यह जानकारी दी। यह दावा करते हुए कि उनके पास उन लोगों की तुलना में अधिक एंटीबॉडी हैं, जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन ली है, राष्ट्रपति ने रविवार को संवाददाताओं से पूछा, “कार्ड, टीकाकरण पासपोर्ट क्यों? मैं सिर्फ सैंटोस का खेल देखना चाहता था, और उन्होंने कहा कि मुझे टीका लगा होना चाहिए। ऐसा क्यों है?”
मेट्रोपोल्स ने रविवार को ग्वारुजा, साओ पाउलो में प्रेस के साथ राष्ट्रपति की बातचीत का एक वीडियो जारी किया।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्री बोल्सोनारो फिलहाल साओ पाउलो में छुट्टियां मना रहे हैं। उन्होंने कोरोना वायरस टीकों के प्रति संदेह व्यक्त करते हुए अब तक टीका नहीं लगवाया है। वह जुलाई 2020 में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। लॉकडाउन के प्रबल विरोधी और अक्सर मास्क पहनने के नियमों की अवहेलना करने वाले राष्ट्रपति कुछ सप्ताह के लिए क्वारंटीन रहने के बाद काम पर लौट आये थे।...////...