बोमन ईरानी की फिल्म 'द मेहता बॉयज़' 55वें इफ्फी में हुई प्रीमियर
26-Nov-2024 11:29 AM 1403
पणजी, 26 नवंबर (वार्ता )प्राइम वीडियो की अवॉर्ड विनिंग फिल्म द मेहता बॉयज़ को 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (इफ्फी ) में एशिया प्रीमियर के दौरान सराहना मिली है। द मेहता बॉयज़ को ईरानी मूवीटोन एलएलपी और चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट एलएलपी ने बनाया है। यह बोमन ईरानी की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है, जिसमें उन्होंने इमोशनल और दिल छू लेने वाली कहानी को बखूबी पेश किया है। अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी और पूजा सरूप जैसे उम्दा कलाकारों के साथ, इस फिल्म को बोमन ईरानी ने निर्देशित किया है। इसका निर्माण दानेश ईरानी, विकेश भूटानी और शुजात सौदागर ने किया है। बोमन ईरानी ने अलेक्जेंडर दिनलारिस जूनियर के साथ मिलकर इसे लिखा है। मेहता बॉयज़ जल्द ही प्राइम वीडियो पर दुनियाभर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में रिलीज होगी।प्राइम वीडियो इंडिया के ओरिजिनल्स हेड, निखिल मधोक ने कहा, "जब हमें द मेहता बॉयज़ की कहानी पहली बार सुनाई गई, तो परिवार और पहचान के विषय हमें बहुत खास लगे। यह कहानी पिता और बेटे के संघर्ष को इस तरह से दिखाती है कि सभी लोग इससे जुड़ पाते हैं।बोमन ईरानी एक बेहतरीन कहानीकार हैं और द मेहता बॉयज़ के साथ बोमन और एलेक्जेंडर दिनलेरिस जूनियर ने एक शक्तिशाली और दिल को छू लेने वाली कहानी बुनी है और हमारे अद्भुत कलाकारों - अविनाश, श्रेया, पूजा और खुद बोमन के अभिनय ने फिल्म में गहराई ला दी है। इफ्फी में गाला प्रीमियर शोकेस का हिस्सा बनकर हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है और दर्शकों ने फिल्म को जो प्यार दिया है, उसके लिए हम आभारी हैं। प्राइम वीडियो में, हमने हमेशा माना है कि सबसे अच्छी कहानियाँ वे हैं जो मानवीय रिश्तों की जटिलताओं को सामने लाती हैं और द मेहता बॉयज़ इसका एक शानदार उदाहरण है। यह अपने मूल में सरल लेकिन प्रभावी कहानी कहने का तरीका है।”बोमन ईरानी ने इफ्फी में फिल्म के प्रदर्शन के बारे में कहा, "द मेहता बॉयज़ एक ऐसी कहानी है, जिसे हर कोई महसूस कर सकता है- पिता, माता, बेटा, बेटी, बहन या भाई, सभी इससे जुड़ सकते हैं। फिल्म में बहुत गहरी भावनाएं हैं और यह बहुत ही दिल को छूने वाली है। हमारे लिए यह एक अविस्मरणीय पल है, और हम 55वें इफ्फी में अपनी फिल्म का प्रीमियर देखकर बहुत रोमांचित हैं। यह मेरी पहली डायरेक्टेड फिल्म है और इफ्फी में दर्शकों से मिल रही सराहना के लिए हम सभी बहुत आभारी हैं।"इस गाला प्रीमियर में फिल्म के कलाकार शामिल हुए, जिनमें एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बोमन ईरानी, को-राइटर अलेक्जेंडर दिनेलरिस जूनियर, एक्टर अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी और पूजा सरूप, प्राइम वीडियो इंडिया के ओरिजिनल्स के हेड निखिल मधोक, प्रोड्यूसर दानेश ईरानी और विकेश भूटानी शामिल थे। उनके साथ इनफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्ट मिस्ट्री (फिल्म्स) सुश्री वृंदा मनोहर देसाई और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा की वाइस चेयरपर्सन डेलिलाह लोबो भी मौजूद थीं। नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्परेशन के जनरल मैनेजर अजय ढोके ने भी टीम को सम्मानित किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^