बीपीएससी 67वीं परीक्षा की तिथि घोषित
23-Oct-2021 04:13 PM 8909
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं पीटी परीक्षा की तिथि बढ़ा दी है। पहले यह एग्जाम 15 दिसंबर को निर्धारित था। अब यह परीक्षा 23 जनवरी में आयोजित की जाएगी। बिहार पंचायत चुनाव को देखते हुए परीक्षा तिथि आगे बढ़ाई गई है। बिहार पंचायत चुनाव 11 चरणों में आयोजित किया जा रहा है। अंतिम फेज का इलेक्शन 12 दिसंबर को निर्धारित है। इसकी पूरी प्रक्रिया लगभग एक सप्ताह बाद तक होनी है। ऐसे में परीक्षा को लेकर समस्या उत्पन्न हो रही थी। इसको देखते हुए आयोग ने तिथि बढ़ा दी है। आयोग के सचिव केशव रंजन ने बताया कि 67वीं बीपीएससी की परीक्षा 23 जनवरी को निर्धारित की गई है। एग्जाम से 723 पदाधिकारियों की नियुक्ति की जानी है। इसके लिए अब तक 19 विभागों से अधियाचना प्राप्त हो चुकी है। इसके पीटी परीक्षा तक आने वाली सभी वैकेंसी को इसमें शामिल कर लिया जाएगा। सबसे अधिक कल्याण पदाधिकारी के 133 पद बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त परीक्षा में सबसे अधिक पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग विभाग के अधीन 139 पद, ग्रामीण विकास विभाग के अधीन 133 ग्रामीण विकास पदाधिकारी, नगर विकास सह आवास विभाग के अधीन ईओ के 110 पद, बीएएस के एसडीएम सह वरीय उपसमाहर्ता के 88 पद, डीएसपी के 20 पद, एससी-एसटी कल्याण पदाधिकारी के 52 पद, राजस्व अधिकारी के 36 पद शामिल है। 67वीं बीपीएससी के लिए पांच नवंबर तक अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। bpsc..///..bpsc-67th-exam-date-announced-324685
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^