23-Sep-2021 05:45 PM
4761
मैनपुरी बीएसए कमल सिंह ने कुरावली विकास खंड के स्कूलों का निरीक्षण किया तो वहीं खंड शिक्षाधिकारी मैनपुरी रामशंकर कुरील ने टिंडौली न्याय पंचायत के स्कूलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने शिक्षा के गुणात्मक सुधार के निर्देश दिए वहीं बच्चों को मिलने वाले एमडीएम का स्वाद भी चखा। बीएसए कमल सिंह ने कुरावली विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय महादेवा, चांदपुर और नानामऊ का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षा के गुणात्मक सुधार के निर्देश दिए। महादेवा में प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि पुराने रजिस्टर को बदला जाए नए अभिलेख तैयार किए जाएं। बीएसए ने नानामऊ में एमडीएम का स्वाद बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर चखा। खंड शिक्षाधिकारी रामशंकर कुरील ने टिंडौली न्याय पंचायत के स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव रठेरा में बच्चों को मिलने वाले एमडीएम की जांच की। वहीं पेयजल व्यवस्था के सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संकुल शिक्षक अंबुज यादव, किरन राठौर, धर्मेंद्र कुमार, नीरज यादव, मेघा वर्मा, मंजू यादव, प्रीती यादव, बीना यादव, राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
school..///..bsa-and-beo-inspected-the-schools-319135