बुकिंग.कॉम ने यात्रा को बनाया आसान : सोनाक्षी
13-Sep-2024 10:49 AM 7700
मुंबई, 13 सितंबर (संवाददाता) बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि बुकिंग.कॉम ने यात्रा को बहुत आसान बना दिया है।बुकिंग.कॉम जो दुनिया की प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियों में से एक है।यात्रियों के लिए बेहतरीन सुविधाएं प्रदान कर रही है। कंपनी का उद्देश्य है कि हर यात्रा को एक 'कनेक्टेड ट्रिप' में बदल दिया जाए, जहां सब कुछ एक ही जगह से आसानी से प्लान हो सके।बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल ने बुकिंग.कॉम के भारत, श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया के कंट्री मैनेजर संतोष कुमार के साथ मिलकर एक गाइडेड कुकिंग सेशन का मजा लिया। इस आयोजन में बुकिंग.कॉम पर उपलब्ध कई रोमांचक अनुभवों और आकर्षणों में से एक पर खास ध्यान दिया गया।सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल ने अपने पकवानों से प्रेरित यात्रा की कहानियां साझा कीं। उन्होंने यहां अपने पसंदीदा एवोकैडो और खीरे की सुशी के साथ सत्तू के पराठे, बैंगन और टमाटर की चटनी बनाना सीखा, जो बिहार का एक खास व्यंजन है। सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, यात्रा करना मेरा जुनून है। मुझे जहां भी जाना हो, वहां की संस्कृति में घुलना-मिलना, लोकल बाजारों में खरीदारी करना और स्थानीय खाने का आनंद लेना बहुत पसंद है। लेकिन यात्रा की प्लानिंग करना कभी-कभी थोड़ा मुश्किल हो जाता है। फ्लाइट, होटल और बाकी गतिविधियों को संभालना थका देने वाला काम हो सकता है। शुक्र है कि बुकिंग.कॉम ने इसे आसान बना दिया है। अब यात्री एक ही प्लेटफॉर्म से अपनी यात्रा की सारी चीजें बुक कर सकते हैं और बिना किसी तनाव के छुट्टियों का मजा ले सकते हैं।ज़हीर इकबाल ने कहा, खानपान भारत की संस्कृति का अहम हिस्सा है, और इसमें लोगों को एक साथ जोड़ने की ताकत है। जब भी मैं यात्रा करता हूं, तो हमेशा वहां के लोकल खाने का स्वाद लेना पसंद करता हूं। इसलिए मैं इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं, जो भारतीय यात्रियों के लिए बुकिग.कॉम के शानदार अनुभवों को सामने लाता है। अब पर्यटक जापान में सुशी बनाने की क्लास हो या कोलकाता के स्ट्रीट फूड का मजा लेना, इन सबको आसानी से बुक कर सकते हैं, अब सब कुछ उनकी पहुंच में है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^