उज्जैन ट्रक से टकराई कार के उड़े परखच्चे; 2 ने मौके पर दम तोड़ा, 2 की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत
04-Aug-2021 01:37 PM 5620
उज्जैन मध्यप्रदेश के उज्जैन में मंगलवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। उन्हेल की इंगोरिया चौपाटी पर एक कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। सभी चादर और कंबल का काराेबार करते थे। हादसे के वक्त वे देवास जिले के सतवास से नीमच जा रहे थे। उन्हेल थाने के टीआई डीआर जोगावत ने बताया कि कार (एमपी44 सीए 3481) और ट्रक (आरजे 09 सीसी 70 76) के बीच टक्कर हुई है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस पहुंची तो दो लोग दम तोड़ चुके थे। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया। हादसे में कार ड्राइवर कैलाश पिता लक्ष्मीनारायण, राहुल पुत्र किशनलाल, कुकाराम पुत्र बग्गाजी, लालाराम पुत्र शंकरलाल की मौत हुई है। ये सभी नीमच जिले के आलोरी गरबाडा के रहने वाले हैं। पुलिस ने चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) के थाना निंबाहेड़ा के चरलिया गांव निवासी ट्रक ड्राइवर घनश्याम पुत्र भवरलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। accident..///..car-collided-with-ujjain-truck-2-died-on-the-spot-2-died-on-the-way-to-the-hospital-309610
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^