09-May-2024 06:59 PM
8747
चित्रकूट 9 मई (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने दावा किया कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एकतरफा जीत दर्ज करने जा रहा है और श्री नरेन्द्र मोदी ही तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालेंगे।
पौराणिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में श्री नड्डा ने गुरुवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि पिछले दस सालों में जातिवाद,परिवारवाद और भ्रष्टाचार की नहीं बल्कि विकासवाद की राजनीति हो रही है जिसका श्रेय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है।
उन्होने कहा कि यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला है। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुये उन्होने कहा “ मोदी जी बोलते है भ्रष्टाचारी हटाओ, ये बोलते है भ्रष्टाचारी बचाओं, गठबंधन में भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है। यह भ्रष्टाचारियों का टोला है, यह सब परिवारवाद की पार्टियां है। आज कल श्री राहुल गांधी संविधान की कॉपी लेकर घूमते हैं। मैने कहा कभी पढ़ भी लिया करो। कांग्रेस दलित पिछड़े आदिवासियों के आरक्षण पर डाका डालना चाहती है, धर्म के नाम पर आरक्षण करना चाहती है, चमड़ी के आधार पर बाटने वाले लोग भारत की संस्कृति के साथ खिलवाड़ करना चाहते है,कांग्रेस के लोग भारत जोड़ो यात्रा नही बल्कि भारत तोड़ो यात्रा चला रहे है, ये जोड़ते नही है ये भारत के टुकड़े टुकड़े गैंग में शामिल है।”
चित्रकूट में (बांदा - चित्रकूट ) लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे श्री नड्डा ने कहा कि यह घमंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों को बचाने और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाला है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर सन 2014 से पहले की सरकारों के तमाम घोटालों की लंबी लिस्ट बताई और कहा कि भाजपा भ्रष्टाचारियों को मिटाने के लिए काम कर रही है। आजकल ऐसे लोग या तो जेल में है या फिर बेल पर हैं।
उन्होंने कांग्रेस के नेता के नक्सलवाद पर की गई टिप्पणी का विरोध किया। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत निर्यात के मामले में दूसरे नंबर पर है। 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं। भारत अब पिछलग्गू देश नहीं रहा है आर्थिक स्थिति के मामले में वह 11वें नंबर से पांचवें नंबर पर आ चुका है।
इसके साथ ही उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की चल रही तमाम सारी योजनाओं का जिक्र किया। इस मौके पर बांदा के भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह विधायक प्रकाश द्विवेदी विधायक ओम मणि वर्मा अपना दल मानिकपुर विधायक अविनाश चंद द्विवेदी पूर्व विधायक चंद्रपाल कुशवाहा पूर्व विधायक राजकरण कबीर पूर्व सांसद रमेश द्विवेदी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय मंत्री रामकिशोर राज किशोर साहू अशोक जाटव सुनील पटेल चंद्रिका उपाध्याय बालमुकुंद शुक्ला पंकज अग्रवाल जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता सहित भारतीय जनता पार्टी एवं उसकी सहयोगी दलों के समस्त नेता प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।...////...