15-Jun-2023 09:36 PM
3368
नयी दिल्ली/गांंधीनगर 15 जून (संवाददाता) भीषण चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के लैंडफॉल की प्रक्रिया इसके पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर पहुंचने पर गुरुवार शाम शुरू हो गयी।
चक्रवाती तूफान पिछले छह घंटों के दौरान 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ पूर्व-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ा और गुजरात के जखाऊ पोर्ट के लगभग 70 पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में, देवभूमि द्वारका से 130 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में, नलिया से 100 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में और कराची (पाकिस्तान) के दक्षिण-पूर्व में 240 किमी केंद्रित है।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी ) द्वारा जारी किये गये मौसम बुलेटिन में बताया गया है कि चक्रवात के लैंडफॉल की प्रक्रिया आज शाम से शुरू होकर देर रात तक चलेगी और यह पूरी तरह से जमीन पर होगी।
तूफान सौराष्ट्र , कच्छ और पाकिस्तान के आसपास के तटों पर है। इस दौरान हवा की रफ्तार 115 से 125 किलोमीटर रह सकती है और यह बढ़कर 140 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ सकती है।
खगोलीय ज्वार के ऊपर लगभग 2-3 मीटर की तूफानी लहर के लैंडफॉल के दौरान कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर और मोरबी जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ आने की संभावना है।
बुलेटिन में कहा गया है कि इन जिलों में विभिन्न स्थानों पर खगोलीय ज्वार 3 से 6 मीटर तक हो सकता है।...////...