चंद्रकांत पंडित बने केकेआर के नये मुख्य कोच
17-Aug-2022 08:27 PM 1742
कोलकाता, 17 अगस्त (AGENCY) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मध्य प्रदेश को पहला रणजी खिताब जिताने वाले पूर्व क्रिक्रेटर चंद्रकांत पंडित को मुख्य कोच नियुक्त किया है। वह टीम के पूर्व कोच ब्रैंडन मैकुलम की जगह लेंगे। ब्रैंडन मैकुलम अब इंग्लैड टेस्ट टीम के कोच बन गए हैं। मैकुलम ने आईपीएल 2022 के बाद टीम से हटने का फैसला किया था। अनुभवी कोच होने के बावजूद चंद्रकांत ने पहले कभी किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ काम नहीं किया। वह केकेआर के मुख्य कोच की भूमिका निभायेंगे। केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने चंद्रकांत पंडित को कोच बनाए जाने पर कहा, “हम बहुत उत्साहित हैं कि चंदू हमारी यात्रा के अगले चरण में हमारा नेतृत्व करने के लिए नाइट राइडर्स परिवार में शामिल हो रहे हैं। वह जो करता है उसके प्रति उसकी गहरी प्रतिबद्धता और घरेलू क्रिकेट में सफलता का उसका ट्रैक रिकॉर्ड सभी के सामने है। हम अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ उनकी साझेदारी की उम्मीद कर रहे हैं, जो एक रोमांचक होने की उम्मीद है।” गौरतलब है कि चंद्रकांत की अगुवाई में मध्य प्रदेश ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2022 जीती है, जो इतिहास में उनका पहला रणजी खिताब है। चंद्रकांत पंडित ने नई चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा, “यह जिम्मेदारी दिए जाने के लिए यह एक बड़ा सम्मान और सौभाग्य की बात है। जो नाइट राइडर्स से जुड़े रहे हैं मैंने खिलाड़ियों और अन्य लोगों से पारिवारिक संस्कृति के बारे में साथ ही सफलता की परंपरा जो बनाई गई है उसके बारे में सुना है।” उन्होंने आगे कहा, “मैं सहयोगी स्टाफ और सेट अप का हिस्सा रहे खिलाड़ियों की गुणवत्ता को लेकर उत्साहित हूं और मैं पूरी विनम्रता और सकारात्मक उम्मीदों के साथ इस अवसर को देख रहा हूं।” चंद्रकांत पंडित ने 80 के दशक के मध्य से लेकर 90 के दशक की शुरुआत तक भारत के लिए पांच टेस्ट और 36 एकदिवसीय मैच खेले।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^