चन्नी ने महिलाओं को भिखारी, बेकार बताकर उनका अपमान किया है: केजरीवाल
07-Dec-2021 11:13 PM 3274
करतारपुर (जालंधर), 07 दिसंबर (AGENCY) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 'दुनिया का सबसे बड़ा महिला अधिकारिता अभियान' शुरू किया और करतारपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव सराय खास से ‘आप’ की तीसरी गारंटी पंजीकरण की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में केजरीवाल ने मिस्ड कॉल नंबर '911-511-5599' जारी किया और ‘आप’ की तीसरी गारंटी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया। श्री केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं को इस नंबर पर सिर्फ एक मिस्ड कॉल देनी होगी और उन्हें राज्य में आप सरकार बनने के बाद 1000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। इससे पहले करतारपुर पहुंचने पर, अरविंद केजरीवाल ने गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका और पंजाब की समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की। आप द्वारा गांव सराय खास में आयोजित एक कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, “ पंजाब सहित हमारे देश की महिलाएं बहुत मेहनती हैं। 1000 रुपये प्रति माह उनके सशक्तीकरण और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए है। जब पिछले शासकों और राजनीतिक नेताओं, जिन्होंने लाखों-करोड़ों करदाताओं के पैसे का गबन किया है, और अभी भी पंजाब को लूट रहे हैं, तो सिर्फ 1000 रुपये प्रति माह कैसे मेरी माताओं और बहनों को आलसी बना देगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा दी गई तीसरी गारंटी के रूप में महिलाओं को 1000 रुपये देने का निर्णय लिया गया है और गांव सराय खास से एक पंजीकरण अभियान शुरू किया गया है जिसके लिए एक मोबाइल नंबर '911-511-5599' जारी किया गया है। राज्य की महिलाएं इस मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल देकर तीसरी गारंटी के लिए अपना नाम दर्ज करा सकती हैं। उन्होंने कहा कि आप के स्वयंसेवक और नेता हर क्षेत्र का दौरा करेंगे और 1000 रुपये देने के लिए महिलाओं के नाम दर्ज करेंगे और सभी महिलाओं को अपना नाम दर्ज कराना होगा। इस मौके पर केजरीवाल ने खुद तीसरी गारंटी के लिए कई महिलाओं के नाम दर्ज कराए। ” श्री केजरीवाल ने कहा कि श्री चन्नी ने आरोप लगाया है कि उन्हें एक हजार रुपये प्रति माह मिलने से महिलाएं बेकार हो जाएंगी, तो उन्होंने महिलाओं से पूछा कि क्या इस तरह के आरोपों में कोई सच्चाई है। जिस पर महिलाओं ने जवाब दिया, ‘महिलाएं आलसी नहीं होंगी और न ही 1000 रुपये प्रति माह की आर्थिक मदद के साथ आराम करेंगी। अगर भ्रष्ट राजनेता करोड़ों रुपये पचने के बाद भी नहीं रुक रहे हैं तो वे हमला क्यों कर रहे हैं, जब कोई हमारी मदद करने की कोशिश कर रहा है।” श्री केजरीवाल ने कहा कि इनमें से ज्यादातर नेता इस गारंटी के फंड को लेकर सवाल कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया, “पंजाब में 20 हजार करोड़ रुपये की रेत चोरी हो रही है। ऐसे माफिया मुख्यमंत्री चन्नी के संसदीय क्षेत्र में सक्रिय हैं। रेत की इस चोरी में अन्य नेता भी शामिल हैं। हम इस चोरी को रोकने के लिए सरकार बनाएंगे और इस पैसे से महिलाओं को 1,000 रुपये देने की व्यवस्था करेंगे और यह पंजाब में महिलाओं को सशक्त बनाएगा। उन्होंने कहा कि वह पिछले सात वर्षों से दिल्ली में एक सफल सरकार चला रहे हैं और अगर उनकी पार्टी दिल्ली में ऐसा कर सकती है, तो वे पंजाब में भी ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने राज्य में स्कूलों, अस्पतालों और चिकित्सा उपकरणों को बेहतर बनाने का वादा किया। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की तरह पंजाब में एक बार आप की सरकार बनने के बाद बाकी राजनीतिक दल अपनी जमीन खो देंगे। केजरीवाल के मुताबिक,“ पंजाब का भविष्य बदलेगा, लोगों का भविष्य बदलेगा और पंजाब में फिर कोई अन्य पार्टी सत्ता में नहीं आएगी। ” सभा को संबोधित करते हुए, आप पंजाब के अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने कहा कि समय बदल गया है और पंजाब की महिला मतदाता अपना वोट खुद तय करेंगी और वे अपने बच्चों की उच्च मुद्रास्फीति और बेरोजगारी को अपने दिमाग में रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘कोई भी सरकार हमारी गरीबी को कम नहीं कर सकती, ऐसा सुधार शिक्षा और रोजगार से ही संभव है। इसलिए भ्रष्ट राजनीतिक नेता इन क्षेत्रों की उपेक्षा करते हैं, क्योंकि वे नहीं चाहते कि हमारे बच्चे शिक्षित और नियोजित हों।’ उन्होंने कहा कि परेशान माता-पिता अपने बच्चों को विदेश भेज रहे हैं, लेकिन यह बदलने वाला है। उन्होंने लोगों से आप को एक मौका देने और अपनी सरकार बनाने को कहा ताकि हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और युवाओं को रोजगार मिले। भगवंत मान ने कहा कि लोगों को उनके टैक्स के पैसे से सुविधा देना मुफ्तखोरी नहीं है। इस मौके पर आप सुप्रीमो और पंजाब अध्यक्ष के साथ हरपाल चीमा (नेता विपक्ष), राघव चड्ढा (सह-प्रभारी पंजाब), जरनैल सिंह (राजनीतिक मामलों के प्रभारी, पंजाब) और कुंवर विजय प्रताप सिंह और बलकार सिंह मौजूद थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^