चरनजीत कौर ने युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में दो कांस्य पदक जीते
22-Nov-2021 10:13 PM 6639
नयी दिल्ली, 22 नवंबर (AGENCY) गौरव खन्ना एक्सेलिया बैडमिंटन एकेडमी लखनऊ की चरनजीत कौर ने युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 में दो कांस्य पदक जीत लिए हैं। युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल कंपाला शहर के एमटीएन एरेना लुगोगो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 15 नवंबर से 21 नवंवर तक चला। इसके पहले चरनजीत, दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 में दुबई से कांस्‍य पदक जीत कर वापस लौटी थी, जिसके तुरंत बाद चरनजीत ने केरल में इंडिया के फर्स्ट पैरा मास्‍टर्स नेशनल इंडोर गेम्‍स 2021 में फिर स्‍वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) भी जीता था पैरा बैडमिंटन में। चरनजीत पटियाला की जन्‍मी; शादी के बाद दिल्‍ली में रहते हुए, आगे बढ़ने के लिए परिवार के समर्थन से, लखनऊ के गौरव खन्ना एक्सेलिया बैडमिंटन एकेडमी पहुंची और वहां से आगे की शुरुआत की पूरी तैयारी इस एकेडमी में रहकर करते हुए। इस एकेडमी ने उन्‍हें बहुत साहस दिया है और बहुत आगे बढ़ाया है हर तरह से सारी ट्रेनिंग देते हुए ताकि चरनजीत भारत का नाम ऐसे ही रोशन करती रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^