चौबीस घंटे नल से पीने का साफ पानी देने का वादा पूरा किया : केजरीवाल
24-Dec-2024 09:38 PM 5043
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (संवाददाता) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के एक-एक घर में 24 घंटे साफ पीने का पानी पहुंचाने का हमारा सपना था और आज इस बहुत बड़े सपने की यहां राजेंद्र नगर से शुरुआत हो रही है। श्री केजरीवाल ने कहा , “दिल्ली में जल क्रांति की शुरूआत हो गई है। आज राजेंद्र नगर विधानसभा के पांडव नगर स्थित डीडीए फ्लैट में 24 घंटे नल से पीने के साफ पानी की आपूर्ति की शुरूआत हो गई। यहाँ हमने खुद यहां जाकर नल से हाथ लगाकर पानी पिया। उन्होंने कहा कि हमने वादा किया था कि दिल्ली के हर घर में 24 घंटे साफ पानी पहुंचाएंगे। आज यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इसकी शुरुआत हो चुकी है।” उन्होंने कहा कि अभी पूरी दिल्ली में 24 घंटे पानी नहीं है। पूरी दिल्ली में नल से साफ पानी नहीं आ रहा है लेकिन आज डीडीए फ्लैट्स राजेंद्र नगर से इसकी शुरुआत हो रही है। जब हमारी सरकार बनी तो दिल्ली में 8-10 घंटे के पावर कट लगते थे। मैंने कहा था कि 24 घंटे बिजली कर दूंगा। आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। अब मेरा मकसद है कि आपकी नल से 24 घंटे साफ पानी आए। 2020 के चुनाव में मैंने लोगों से वादा किया था कि पूरी दिल्ली में अगले चुनाव तक यानी 2025 तक 24 घंटे पानी देंगे। इसमें थोड़ी सी देरी हो गई, क्योंकि बीच में ढाई साल कोरोना आ गया। आप नेता ने कहा ,“अगले कुछ सालों के अंदर हम पूरी दिल्ली में 24 घंटे और साफ पानी देंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जो कहता है वह करता है। मैं चुनावी जुमले नहीं सुनाता। मैं अगर कहता हूं कि मैं 24 घंटे और साफ पानी दूंगा, तो 24 घंटे पानी दूंगा और साफ पानी दूंगा। आज से यहां से शुरुआत हो गई। मैंने यह करके दिखा दिया कि ऐसा हो सकता है। आज राजेंद्र नगर के 500 घरों में पानी आने लग गया। अब यह पूरी दिल्ली में जाएगा।” मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “आज पांडव नगर के डीडीए फ्लैट्स से 24 घंटे, साफ और मीठे पानी के प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई है। 10 साल पहले जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे, तो हमारा एक सपना था कि दिल्ली के हर आम इंसान को हर सुविधा मिलनी चाहिए। चाहे वह 24 घंटे बिजली हो, पानी हो, सीवर की सुविधा हो, बच्चों के लिए अच्छे स्कूल हों, गली-गली में मोहल्ला क्लीनिक हों या अच्छे अस्पताल हों। पिछले 10 साल से हमने लगातार दिल्ली के आम लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने पर काम किया है। आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। दिल्ली में शानदार सरकारी स्कूल हैं। दिल्ली की गली-गली में मोहल्ला क्लीनिक में शानदार फ्री इलाज मिलता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^