चौरसिया के शव का पोस्टमार्टम कमांड अस्पताल में कराने का निर्देश
06-May-2022 09:18 PM 1362
कोलकाता 06 मई (AGENCY) कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया का शव परीक्षण शहर के कमांड अस्पताल (सेना) में कराने का शुक्रवार को फैसला सुनाया। श्री चौरसिया का शव शुक्रवार तड़के उत्तरी कोलकाता में रेलवे के एक खाली पड़े क्वार्टर में मिला था। पीड़ित की मां (लचमिना चौरसिया) की अदालत से अपील की थी कि किसी राज्य सरकार के स्वामित्व वाले अस्पताल में शव परीक्षण नहीं किया जाए, जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने यह फैसला सुनाया। न्यायालय में चौरसिया परिवार की ओर से अधिवक्ता प्रियंका टिबरेवाल पेश हुईं। इसके बाद शव को उत्तरी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से दक्षिण कोलकाता के कमांड अस्पताल में ले जाया गया। अदालत ने शहर के पुलिस आयुक्त को 26 वर्षीय युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कमांड अस्पताल में स्थानांतरित करने की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया, जिसकी वीडियोग्राफी की जाएगी। चौरसिया का शव काशीपुर के घोष पारा में परित्यक्त रेलवे क्वार्टर में लटका पाया गया था।भाजपा समर्थकों ने इसे राजनीतिक हत्या बताते हुए आज सुबह यहां प्रदर्शन किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। उधर, मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने निर्देश दिया कि चौरसिया का पोस्टमॉर्टम कमांड अस्पताल में किया जाए और इसकी वीडियोग्राफी की जाए। अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि पोस्टमार्टम के दौरान दक्षिण 24 परगना जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^