23-Apr-2024 09:28 PM
7327
बीजिंग, 23 अप्रैल (संवाददाता) चीन के दक्षिणी प्रान्त शेन्ज़ेनकई जिलों में मंगलवार को भारी बारिश होने के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया।
शेन्ज़ेन नगर पालिका के मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार आज सुबह लुओहू, नानशान, फ़ुतियान, बाओआन, गुआंगमिंग, लोंगहुआ और लोंगगांग जिलों के शहरों में बारिश हुई। भारी बारिश और जलभराव, बाढ़, भूस्खलन और जमीन धंसने के प्रति लोगों को सावधानी बरतने और बाढ़-प्रवण क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गयी है।
भारी बारिश के कारण आये तूफान के कारण शेन्ज़ेन बाओन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों पर असर पड़ा है।...////...