बीजिंग, 30 मार्च (संवाददाता) पूर्वी चीन के फ़ुज़ियान प्रांत के ज़ियामेन शहर में शनिवार तड़के एक घर में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य जख्मी हो गया। स्थानीय अग्नि बचाव दल के अनुसार आग जिमी जिले के हाउक्सी टाउनशिप में आज तड़के 4:55 बजे लगी और 5:42 बजे तक बुझ गई। आग के कारणों की जांच चल रही है।...////...